नई दिल्ली:  बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म 'डॉन 3' में डॉन की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने उस आलोचना पर बात की है, जो उन्हें काम शुरू करने से पहले ही मिल रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रणवीर सिंह हुए ट्रोल 
रणवीर, जिन्हें हाल ही में रेड सी फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया गया था, को फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित 'डॉन' फ्रेंचाइजी में बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान द्वारा निभाई गई भूमिका के लिए ऑनलाइन आलोचना का सामना करना पड़ा, यह भूमिका मूल रूप से 1978 की फिल्म में दिग्गज मेगास्टार अमिताभ बच्चन द्वारा निभाई गई थी.


रणवीर ने कही ये बात 
डेडलाइन के हवाले से, रणवीर ने बैटन को आगे बढ़ाने के लिए मिली आलोचना को संबोधित करते हुए कहा, ''मैं डॉन को अपना बनाने और उसे अपनी स्पिन, अपनी व्याख्या देने की उम्मीद कर रहा हूं. यह हिंदी सिनेमा की सबसे पसंदीदा और सम्मानित फ्रेंचाइजी में से एक की कमान सौंपे जाने का दिन है. 


आलोचना को लेकर कही ये बात 
इसका  महत्व मुझ पर हावी नहीं हुआ है. जब घोषणा की गई, तो जैसी कि उम्मीद थी, यह अपने हिस्से के रूप में आई.'' उन्होंने आगे उल्लेख किया कि जब उन्होंने सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित पात्रों में से एक, जेम्स बॉन्ड की भूमिका में कदम रखा तो डेनियल क्रेग को जो आलोचना मिली, उसके साथ उन्होंने समानताएं खींचीं.


इनपुट- आईएएनएस


ये भी पढ़ें- Boman Irani Bday: होटलों में काम करने वाला वेटर कैसे पहुंचा बॉलीवुड? इस शख्स ने पलट दी जिंदगी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.