Ratna Pathak Shah को ट्रोल्स पर आया गुस्सा, `बुड्ढी आंटी` कहने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब
Ratna Pathak Shah: हिंदी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस रत्ना पाठक इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लस्ट स्टोरी 2 को लेकर चर्चा में हैं. हाल में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस `बुड्ढी आंटी` कहने वालों पर भड़कती नजर आईं.
नई दिल्ली: Ratna Pathak Shah: बॉलीवुड की दिग्गज कलाकारों में से एक रत्ना पाठक शाह और सुप्रिया पाठक ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. दोनों बहनों ने कहा कि कला को किसी की उपस्थिति तक सीमित नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि दोनों उम्र की परवाह किए बिना, अपना अभिनय करना जारी रखतू हैं. रत्ना ने यह भी बताया कि उन्हें अपने करियर के इस पड़ाव पर अधिक सफलता मिली. इस बातचीत में रत्ना पाठक शाह ने उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब भी दिया, जो उन्हें 'बुड्ढी आंटी' कहते हैं.
ट्विंकल खन्ना से की खास बात
हाल में ही ट्विंकल खन्ना के साथ रत्ना पाठक की बातचीत हुई. रत्ना पाठक शाह ने कहा, 'एनएसडी से बाहर आने के तुरंत बाद, मुझे एहसास हुआ कि अभिनय कोई चीज नहीं है, जो आप केवल जवान और सुंदर रहते हुए ही करत सकते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे दिमाग में यह बात अटकी हुई थी, कि एक महिला होने के नाते, आप तब तक अभिनय करती हैं जब तक आप जवान और सुंदर दिखती हैं. फिर मैंने अपने चारों ओर देखा और मैंने कई महिला कलाकारों को देखा जो बुढ़ापे में भी अच्छा काम कर रही थीं.
पूरी लाइफ करेंगी एक्टिंग
रत्ना पाठक ने कहा कि वह पूरी जिंदगी एक्टिंग करना चाहती हैं, इस बात की चिंता किए बिना कि वह कैसी दिखती हैं. इंडस्ट्री में मौजूद ब्यूटी स्टैंडर्ड्स का हवाला देते हुए वे बोलीं - 'महिलाएं सुंदर दिखने के इस व्यवसाय में वास्तव में फंस जाती हैं.
मैं सेट पर युवा लड़कियों को देखती हूं और कभी-कभी मुझे उनके लिए चिंता होती है.
लोगों को दिया जवाब
रत्ना पाठक ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि 'यह सच है कि आज मेरी उम्र की एक महिला को काम और दो को सम्मान मिलता है. कोई भी मुझे ओछी दृष्टि से नहीं देखता और कहता है, 'अरे, बेचारी बुड्ढी' जब एक्ट्रेस से यह पूछा गया कि 'आप उनको क्या कहेंगी जो आपको बुड्ढी या आंटी कहते हैं? एक्ट्रेस ने कहा कि बेटा, तुम भी आ जाओगे. थोड़ा सा रुक जाओ. तुम भी आ जाओगे इसी लाइन पर.'
इसे भी पढ़ें: क्या करण जौहर दोबारा वरुण-कियारा को देने जा रहे 'जुग-जुग जियो' का आशीर्वाद? फिल्म को लेकर दिया ये हिंट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप