नई दिल्ली: Padma Awards 2023: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या को पद्म पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा कर दी गई है. इस लिस्ट में आरआरआर के म्यूजिक कंपोज़र एमएम कीरावाणी और एक्ट्रेस रवीना टंडन का नाम शामिल है. एमएम कीरावाणी और एक्ट्रेस रवीना टंडन को पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. तबला बादक जाकिर हुसैन को पद्मभूषण और गायिका सुमन कल्याणपुर को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

106 लोगों को किया जाएगा सम्मानित


सरकार ने इन सभी पुरस्कारों के लिए 106 लोगों का चयन किया है,  जिसमें से 6 को पद्म विभूषण, 9 को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, 91 लोगों को पद्मश्री से नवाजा जाएगा. इस सूची में 19 महिलाएं भी शामिल हैं.



सोशल मीडिया पर सभी विजेताओं के नाम की लिस्ट जारी कर दी गई है.


रवीना और एमएम कीरावाणी को पद्मश्री


106 लोगों की लिस्ट में बॉलीवुड अदाकारा रवीना टंडन का नाम भी शामिल है. एक्ट्रेस 90 के दशक से लगातार फिल्मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं. वहीं एमएम कीरावानी को भी पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा. एमएम आरआरआर के गाने नाटू-नाटू के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड सेरेमनी में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम कर चुके हैं. 


जाकिर हुसैन को पद्म विभूषण


तबले की ताल से लोगों को झूमने के लिए मजबूर करने वाले तबला नवाज उस्ताद जाकिर हुसैन को भी देश के सर्वोच्च सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा.



74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश के सर्वोच्च पुरस्कारों पद्म अवॉर्ड का एलान किया गया है. तबला उस्ताद पहले भी अपने अनमोल हुनर के लिए कई सम्मान प्राप्त कर चुके हैं.


सुमन कल्याणपुर को पद्मश्री 


पार्श्व गायिका सुमन कल्याणपुर को भी साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा. सुमन कल्याणपुर बॉलीवुड की मशहूर गायिका हैं. उन्होंने 'ना तुम जानों न हम', दिल गम से जल रहा है',



'मेरे संग गा', 'मेरे महबूब न जा', 'जो हम पे गुजरती है', 'बहना ने भाई की कलाई में' जैसे कई शानदार गाने को अपनी आवाज दे चुकी हैं.


ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisi Ke Pyar Mein upcoming twist: सई को भूल पाखी के गले लगेगा विनायक, चव्हाण परिवार पर लगने वाला है ग्रहण


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.