नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) के पिता और निर्देशक रवि टंडन (Ravi Tandon) का शुक्रवार तड़के मुंबई में निधन हो गया है. उन्होंने 86 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. इस खबर के सामने आने के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर है. फैंस के साथ-साथ तमाम सेलेब्स रवि टंडन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रवीना ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट 


अब रवीना ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर सभी की आंखें नम कर दी हैं. लाडली ने पिता के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'आप हमेशा मेरे साथ चलोगे, मैं हमेशा आपके साथ रहूंगी, मैं कभी भी आपको जाने नहीं दूंगी. लव यू पापा'. 


श्रद्धांजलि दे रहे हैं तमाम सेलेब्स


रवि टंडन ने ‘मजबूर’ और ‘खुद्दार’ जैसी कई हिट फिल्में बनाई हैं. उनकी शुरूआती फिल्मों में ‘अनहोनी’ और ‘खेल खेल में’ शामिल हैं. उनका निधन अपने घर पर ही शुक्रवार की सुबह करीब पौने चार बजे हुआ. रवीना टंडन ने अपने पिता की तस्वीरें साझा करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट भी लिखा.


ये भी पढे़ं- Shamshera Teaser: रिलीज हुआ रणबीर कपूर की 'शमशेरा' का टीजर, इस दिन दस्तक दे रही है फिल्म


रवि टंडन बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर रहे हैं. उन्होंने नजराना, मुकद्दर, मजबूर और निर्माण संग कई फिल्मों को बनाया था. साथ ही अनहोनी और एक मैं और एक तू जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया था.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.