नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'थलाइवी' की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री और पूर्व अभिनेत्री जे जयललिता के जीवन पर आधारित कंगना रनौत स्टारर फिल्म10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थलाइवी हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी. कंगना ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर ये घोषणा साझा की. अभिनेत्री ने खबर के साथ फिल्म का एक पोस्टर भी साझा किया. कंगना ने लिखा कि इस प्रतिष्ठित व्यक्तित्व की कहानी केवल बड़े पर्दे पर देखने लायक है. वह सिनेमा की दुनिया में एक सुपरस्टार की प्रविष्टि करने के लिए पूरी तरह तैयार है. थलाइवी 10 सितंबर को सिनेमाघरों में आ रही है.


ये भी पढ़ें-एक बार फिर सनी लियोनी ने लूटा फैंस का दिल, इन लोगों को राखी बांध बनाया भाई.


निर्माता विष्णु वर्धन इंदुरी ने कहा कि थलाइवी ने हर मोड़ पर शाश्वत अनुभवों के साथ एक व्यापक यात्रा का पता लगाया है. जैसा कि देश भर में थिएटर फिर से खुल रहे हैं, हम बहुत उत्साहित हैं कि प्रशंसक सिल्वर स्क्रीन पर लीजेंड के जीवन के भव्य अनुभव का आनंद ले सकते हैं.


ये भी पढ़ें-इन फिल्मों से 'वॉर' एक्ट्रेस वाणी कपूर को है बड़ी उम्मीद.


इंदुरी ने कहा कि जयललिता हमेशा सिनेमा से जुड़ी रही हैं और उनकी कहानी को बड़े पर्दे पर जीवंत करना इस महान किंवदंती और क्रांतिकारी नेता को श्रद्धांजलि देने का एकमात्र तरीका था. दिवंगत जयललिता के जीवन पर आधारित थलाइवी उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करती है. एक छोटी उम्र में एक अभिनेत्री के रूप में उनकी यात्रा को तमिल सिनेमा का चेहरा बनने के साथ-साथ तमिलनाडु की राजनीति में क्रांतिकारी नेता के उदय ने उनके जीवन के पाठ्यक्रम को बदल दिया.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.