नई दिल्ली: Upcoming Korean Web Series In July 2022: पिछले कुछ सालों से कोरियन फिल्म इंडस्ट्री ने दुनियाभर में अपना दबदबा बना हुआ है. कोरियन फिल्म इंडस्ट्री दर्शकों को लिए यूनीक और अलग कंटेंट लेकर आता है जिसकी वजह से इंडिया में कोरियन ड्रामा (Korean Drama)काफी पॉपुलर हो रहा है. खासकर महिलाओं में Kdrama का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. कॉमेडी से लेकर रोमांटिक कोरियन ड्रामा ने दुनियाभर के लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी कोरियन ड्रामा के शौकीन है तो जुलाई का महीना आपके लिए बेहद खास साबित होगा. जुलाई 2022 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक कोरियन वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं. जो आपके इस महीने को शानदार बना सकते हैं. इस लेख में हम आपके लिए जुलाई महीने में रिलीज होने वाली कोरियन सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसे आप आसानी से देख सकते हैं. 


डियर एक्स हु डस नॉट लव मी (Dear X Who Doesn't Love Me)


Rakuten Viki  पर Dear X Who Doesn't Love Me रोमांटिक ड्रामा  14 जुलाई को रिलीज होगा.



यह वेब सीरीज कॉलेज स्टूडेंट की लाइफ पर आधारित है. इस सीरिज में टोटल 10 एपिसोड होंगे. 


रिमैरिज एंड डिजायर्स (Remarriage And  Desires)


Kim Hee-sun किम हे-सून का अपकमिंग ड्रामा Remarriage And  Desires नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर 15 जुलाई को रिलीज होगा.



इस वेब सीरिज में 8 एपिसोड होंगे. इस वेब सीरिज में कोरियन सोसाइटी के रिमैरिज कंपनी के बारे में बताया जाएगा. यह काफी मजेदार ड्रामा होगा. 


एडम्स  Adamas (Korean Drama)


TVN पर जल्द ही क्राइम और थ्रिलर से सस्पेंस कोरियन ड्रामा रिलीज होने वाला है. 



एडम्स वेब सीरीज दो भाइयों की कहानी है जो मर्डर केस को सुलझाने के लिए कई तरह की बुराई का सामना करेंगे. यह सीरीज 27 जुलाई को रिलीज होगी. 


बिग माउथ (Big Mouth)


कोरियन फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर ली जोंग-सुक (lee jong suk) की वेब सीरिज बिग माउथ 29 जुलाई को रिलीज होगी.



यह वेब सीरीज MBC पर टेलीकास्ट किया जाएगा. यह सीरीज वकील की कहानी पर आधारित है. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.