ऋषि कपूर ने आलिया-रणबीर को क्यों कहा था `वेल्ला`, नीतू कपूर ने खोला राज
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने काफी टाइम बाद बड़ी स्क्रीन पर वापसी की है. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन के बाद उनकी आने वाली पहली फिल्म `जुग जुग जियो` (jug jug jiyo) रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) लंबे समय के बाद मनोरंजन की दुनिया में कमबैक कर रही हैं. वह फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jug Jugg Jeeyo) में अनिल कपूर के अपोजिट नजर आने वाली हैं. अभिनेत्री इन दिनों फिल्म का जोरशोर से प्रमोशन कर रही हैं. इसी दौरान उन्होंने ऋषि कपूर के साथ बिताई कुछ सुनहरी यादें भी ताजा की, साथ ही रणबीर और आलिया के साथ उनकी बॉन्डिंग के बारे में भी खुलकर बात की.
नीतू कपूर ने खोला बड़ा राज
दिग्गज अदाकारा नीतू कपूर ने बताया कि जब ऋषि कपूर यूएस में कैंसर का इलाज करा रहे थे, तब रणबीर और आलिया कई कई दिन अस्पताल में बिताते थे. वह पूरा- पूरा दिन वहीं बैठे रहते थे, लेकिन ऋषि को उनकी ये बात पसंद नहीं आती थी.
उन्हें लगता था की वह यहां रहकर अपना कीमती समय बर्बाद कर रहे हैं, उनके काम पर इसका असर पड़ रहा है. इसलिए वह दोनों को 'वेल्ले लोग' कहकर बुलाया करते थे.
बहू की सबसे बड़ी फैन हैं नीतू कपूर
नीतू कपूर अपनी नई नवेली बहू और बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की सबसे बड़ी फैन हैं. अभिनेत्री ने कहा कि मुझे आलिया को बहू कहने में बहुत गर्व महसूस होता है. वह बहुत ही प्यारी और सबका ध्यान रखने वाली हैं. उनका दिल बहुत खूबसूरत है.
मैं इससे बेहतर की कामना नहीं कर सकती थी. ऋषि कपूर जी ब्लेसिंग दोनों के साथ है. वह दोनों की शादी देखना चाहते थे, पर ऐसा नहीं हो पाया. वह जहां भी हैं वहां से दोनों को खूब सारा आशीर्वाद दे रहे हैं.
इन प्रॉजेक्ट्स में नजर आएंगी नीतू
हिंदी सिनेमा की अदाकारा नीतू कपूर की फिल्म 'जुग जुग जियो' 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली भी स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं. वहीं वह टीवी के रियलटी शो 'डांस दीवाने जूनियर' में बतौर जज भी नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़े- फोटोशूट के लिए जाह्नवी कपूर हुईं बेहद बोल्ड, रेड गाउन पहन दे डाले इतने बेबाक पोज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.