नई दिल्ली: बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी इन दिनों वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ को स्ट्रीम करने के लिए कमर कस रहे हैं. इस वेब सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय दमदार एक्शन करते नजर आएंगें. वहीं हाल में ही मीडिया के सामने कॉमेडी फिल्म गोलमाल फ्रेंचाइजी के नेक्स्ट पार्ट को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित शेट्टी ने 'गोलमाल 5' का किया ऐलान


मीडिया से बात करते हुए रोहित ने साफतौर पर कहा कि, 'गोलमाल 5 जरूर बनेगी और इसे मुझे थोड़ा जल्दी भी बनाना होगा. मुझे लगता है कि आपको अगले 2 साल में गोलमाल 5 सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है. सिनेमा में आए बदलाव के बाद गोलमाल 5 बाकी फिल्मों से ज्यादा भव्य होने वाली है.'


क्या बोले निर्देशक


रोहित ने आगे कहा कि 'मुझे लगता है, आज के समय में सिनेमा को ऑल द बेस्ट और गोलमाल जैसी फिल्मों की तुलना में और ज्यादा ग्रैंड और बड़ा होना चाहिए. मेरे बिग का मतलब एक्शन से नहीं है. मैं गोलमाल में एक्शन नहीं जोड़ सकता हूं, लेकिन मैं जॉनरे का स्केल तो बढ़ा ही सकता हूं. गोलमाल के बहुत सारे फैंस हैं और मैं फैंस के लिए यह ब्रांड बना रहा हूं. अगली गोलमाल फिल्म बड़ी और बेहतर होनी चाहिए, भले ही यह एक कॉमेडी फ्रेंचाइजी है.'


इस दिन रिलीज होगी ‘इंडियन पुलिस फ़ोर्स’


बता दें कि रोहित की आने वाली सीरीज़, ‘इंडियन पुलिस फ़ोर्स’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं. ये सीरीज 19 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इस वेब शो के जरिए रोहित शेट्टी बतौर डायरेक्टर ओटीटी पर डेब्यू कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- Koffee With Karan Season 8: क्यों नहीं किया करण जौहर ने स्टार किड सुहाना, खुशी और अगस्त्य को लॉन्च? फिल्ममेकर ने खोला राज


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.