नई दिल्ली: बॉलीवुड के हॉटेस्ट कपल सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अक्सर सुर्खियों में रहते है. एक ओर जहां करीना हमेशा पैपराजी से घिरी रहती हैं तो वहीं सैफ पैपराजी से बचते हुए दिखाई देते हैं. बीते दिन सैफ और करीना अपनी बेस्टफ्रेंड मलाइका अरोड़ा की मां की बर्थडे पार्टी अटेंड करके वापस लौट रहे थे, तभी वहां मौजूद पैपराजी कपल को अपने कैमरे में कैद करने लगे. इस दौरान सैफ वहां से निकलने की कोशिश करने लगे, लेकिन लगातार फोटोज क्लिक होती देख एक्टर काफी नाराज हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसलिए नाराज हुए सैफ अली खान


बीते दिन मलाइका अरोड़ा ने अपनी मां की बर्थ डे पार्टी का आयोजन किया था. इस मौके पर मलाइका ने सैफ और करीना को अपने घर पार्टी में बुलाया. इस बीच पैपराजी उनकी तस्वीरें खींचने के लिए चिल्लाने लगते हैं, ऐसे में सैफ थोड़े खफा हो जाते हैं.



एक्टर पैपराजी को पीछे आते देख कहते हैं, 'ऐसा करिए आप हमारे बेडरूम में आ जाइए'. हालांकि, उन्होंने ये बात स्माइल करते हुए कही और सीधे घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर दिया.


हॉट दिख रही हैं करीना


इस मौके पर करीना कपूर खान ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने हुए नजर आईं. उन्होंने यहां न्यूड मेकअप से अपना लुक कंप्लीट किया है और हाई हील्स कैरी की थी. इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर का हैंडबैग कैरी किया था. वहीं, सैफ अली खान ब्लैक कुर्ता और व्हाइट पजामा पहने हुए नजर आए.


वर्क फ्रंट पर क्या कर रहे हैं सैफ और करीना


अगर सैफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह साउथ सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उन्हें रावण के रोल में देखा जाएगा. वहीं, करीना के पास 'द क्रू' टाइटल से बन रही फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में तब्बू और कृति सेनन भी लीड रोल में नजर आएंगीं.


ये भी पढ़ें- Bheed Teaser OUT: अनुभव सिन्हा लेकर आ रहे हैं 'भीड़', झकझोर कर रख देगा कोरोना काल का खौफनाक मंजर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.