नई दिल्ली: सलमान खान संग ब्लाकबस्टर फिल्म मैंने प्यार किया की खूबसूरत अदाकारा भाग्यश्री ने अपने अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया था. कुछ फिल्मों के बाद एक्ट्रेस ने शादी कर ली और फिर फिल्मों से दूर हो गईं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक बार फिर भाग्यश्री एक वीडियो में नजर आने वाली है लेकिन इस बार वह धार्मिक और आध्यत्मिक रूप में नजर आएंगी. भाग्यश्री दसानी पहली बार एक भजन वीडियो में नजर आ रही हैं, जिसे अनुराधा पौडवाल ने गाया है.


कार्तिकेय तिवारी का यह भजन ओम नम: शिवाय मंगलवार को कुम्भ और नवरात्री के अवसर पर जी म्यूजिक के ऑफिशियल युट्युब चैनल से रिलीज किया गया है जिसे खूब देखा और पसन्द किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-शादी से पहले राहुल और दिशा का पहला गुड़ी पड़वा, तस्वीरें हुई वायरल.


इस भक्ति गीत के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, कम्पोजर और गीतकार कार्तिकेय तिवारी हैं जबकि इसे आवाज अनुराधा पौडवाल और दिलीप मेहता ने दी है. इसके वीडियो में भाग्यश्री और दिलीप मेहता साथ नजर आ रहे हैं.


साथ ही इनके अलावा सपोटिर्ंग कास्ट में हर्षिता, दीपक गर्ग और राधाकान्त झा दिखाई दे रहे हैं. इस शानदार वीडियो के डीओपी नदीम अंसारी हैं. 


इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर शाहिद कुरैशी, मेकअप मैन देवेंद्र नूर राम, हेयर ड्रेसर संगीता, ड्रेस मैन राजकुमार संजय हैं. गुरुपद राज फिल्म्स के बैनर तले बने इस भक्ति एल्बम के निमार्ता कार्तिकेय तिवारी हैं.


ये भी पढ़ें-एक्टिंग से ज्यादा इन दिनों डांस को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं निया शर्मा.


इसके निर्माता निर्देशक कार्तिकेय तिवारी ने बताया कि अनुराधा पौडवाल ने इस भजन को बेहद भावनात्मक रूप से गाया। उनका हमें पूरा सपोर्ट मिला। वहीं भाग्यश्री ने भी इस भजन की शूटिंग में हमे काफी सहयोग किया.


मुझे खुशी है कि जी म्यूजिक डिवोशनल ने इसे रिलीज किया और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि अश्मित पटेल व मनारा चोपड़ा के अभिनय से सजे एक गजल अल्बम सुकून के निर्माता कार्तिकेय तिवारी हैं जिसकी हाल ही में मुम्बई मे शूटिंग की गई है. इसके सिंगर भी कार्तिकेय तिवारी हैं.


कार्तिकेय इस गजल वीडियो अल्बम के द्वारा महान गजल सिंगर जगजीत सिंह को ट्रीब्यूट पेश करना चाहते हैं.


भक्ति गीत ओम नम: शिवाय के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर कार्तिकेय ने कहा कि यह डिवोशनल गीत आज के इस इस बेचैनी भरे माहौल में एक मन को शांति देगा. अनुराधा जी ने इसे बेहद श्रद्धा से गाया है और भाग्यश्री ने बड़े ध्यान से इसमे काम किया है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.