Rahul Roy: जब `आशिकी` फेम एक्टर के लिए मसीहा बने थे सलमान खान, एक्टर ने किया मुश्किल दिनों का खुलासा
फिल्म `आशिकी` से मशहूर हुए एक्टर राहुल रॉय ने अपनी पहली ही फिल्म से देशभर में हंगामा मचा दिया था. हालांकि, उनकी जिंदगी में एक ऐसा पल आया जब एक्टर पूरी तरह को फाइनेंशियली भी दूसरों से मदद लेनी पड़ी. ऐसे में सलमान खान उनकी मदद के लिए आगे आए थे.
नई दिल्ली: इस फिल्म इंडस्ट्री में कई कलाकार ऐसे आए जो रातों-रात फर्श से अर्श तक पहुंच गए. इन्हीं में से एक नाम है एक्टर राहुल रॉय (Rahul Roy) का. आज की जनरेशन के शायद कम ही लोग उन्हें जानते होंगे, लेकिन एक वक्त था जब राहुल इंडस्ट्री के बड़े-बड़े कलाकारों पर भारी पड़ने लगे थे. दरअसल, फिल्म 'आशिकी' से राहुल को ऐसा स्टारडम मिला कि हर ओर सिर्फ उन्हीं के चर्चे होने लगे. कहते हैं कि उन दिनों उन्हें आमिर और सलमान खान जैसे एक्टर्स के लिए खतरा भी माना जाने लगा था. हालांकि, वह जितनी तेजी से ऊपर उठे उतनी ही तेजी से गिर भी गए. इसी बीच अब राहुल ने सलमान खान को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है.
सलमान खान ने दी थी फीस
हाल ही में सिद्धार्थ कानन संग बातचीत में राहुल ने अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर को याद किया है. उन्होंने बताया कि जब वह 'कारगिल में एलएसी: लाइव द बैटल' के लिए शूट कर रहे थे, तब उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हो गया था. राहुल का कहना है कि इस मुश्किल वक्त में फिल्म के डायरेक्ट ने उनकी मदद करते हुए उन्हें फिल्म की पूरी फीस दे दी थी. वहीं, राहुल रॉय की बहन ने बताया कि उस दौरान सलमान खान ने हॉस्पिटल के काफी बिल्स भी भरे थे. राहुल उनकी इस मदद को कभी भूलेंगे नहीं.
'बिग बॉस 1' में जीते थे राहुल रॉय
राहुल ने बताया कि उनके इन चुनौतिपूर्ण दिनों में उनके को-वर्कर्स और दोस्तों ने भी आगे आकर बहुत मदद की थी. उनके दोस्तों और परिवार की सहायता का असर था कि राहुल को इससे बाहर आने में मदद मिली. एक्टर 2006 में रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 1' के विनर बने थे. यहां से एक बात तो साबित हो गई थी कि आज भी राहुल रॉय को लोग पसंद करते हैं.
राहुल ने साइन की थी 11 दिनों में 47 फिल्में
गौरतलब है कि 1990 में आई फिल्म 'आशिकी' ने राहुल को घर-घर में मशहूर कर दिया था. इसके बाद उन्हें एक बाद एक फिल्म मिलने लगीं. कहते हैं कि उन्होंने सिर्फ 11 दिनों के भीतर 47 फिल्में साइन कर ली थीं. हालांकि, उनकी ये सारी फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं. इसी के साथ राहुल का स्टारडम भी देखते ही देखते गायब होने लगा.
ये भी पढ़ें- अयोध्या के बंदरों के लिए अक्षय कुमार ने खोला खजाना, जानिए कर रहे हैं क्या अनोखा काम