अलीजेह को खुद पर किताब नहीं लिखने देंगे मामू Salman Khan, बोले- `वो जानती ही कितना हैं मेरे बारे में...`
Salman Khan- Alizeh: अपनी पहली फिल्म फर्रे से ही दर्शकों का दिल जीतने वाली अलीजेह अग्निहोत्री अपने मामा और एक्टर सलमान खान के काफी करीब हैं. इस बीच सलमान खान ने हाल में ही कहा कि वह अलीजेह को कभी अपनी लाइफ पर किताब लिखने की परमीशन नहीं देंगे.
नई दिल्ली:Salman Khan- Alizeh: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनकी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री हाल ही में दुबई में आयोजित एक इवेंट में साथ दिखाई दिए थे. इवेंट में ‘फर्रे’ एक्ट्रेस अलीज़ेह के एक्टिंग करियर की शुरुआत को सेलीब्रेट किया गया. यहां उन्हें डेब्यू के लिए एक पुरस्कार भी मिला. इस दौरान एक्टर ने खुलासा किया कि वह अपनी भांजी को कभी भी उन पर किताब नहीं लिखने देंगे.
सलमान खान क्यों अलीज़ेह को नहीं देंगे परमीशन?
सलमान खान की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में हर कोई जानता है. उनकी लाइफ का हर सीरियस और नॉटी कहानी लगभग हर किसी को पता है. हालांकि, उनकी निजी जिंदगी के कुछ पहलू आज भी राज बने हुए हैं. उनके फैंस एक्टर की जिंदगी को और करीब से जानना चाहते हैं. हाल में ही जब एक्ट्रेस और होस्ट सोफी चौधरी ने सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री से पूछा कि अगर उन्हें कभी मामू सलमान के ऊपर किताब लिखनी पड़े तो वह कौन सा टॉपिक पिक करेंगी.
सलमान ने दिया जवाब
सोफी के इस सवाल का जवाब फर्रे एक्ट्रेस अलीजेह दे पाती उससे पहले ही इवेंट में उनके बगल में खड़े सुपरस्टार और मामा सलमान खान ने जवाब दे दिया. एक्टर ने कहा कि, 'मैं उन्हें मुझ पर किताब लिखने नहीं दूंगा.' इसके पीछे की वजह भी बताते हुए, एक्टर ने कहा, 'वह मेरे बारे में कितना ही जानती है.'
सिकंदर में आ सकती हैं नजर
अलीज़ेह अग्निहोत्री फिल्म निर्माता अतुल अग्निहोत्री और सलमान खान की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री की बेटी हैं. एक्ट्रेस ने 2008 की फिल्म हैलो में एक चाइल्ड आर्टिस्ट से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक वह सलमान खान की फिल्म सिकंदर में नजर आ सकती हैं. हालांकि अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप