Salman Khan Video: बॉलीवुड के दबंग एक्टर की एक पोस्ट को देख सभी दंग रह गए हैं. इन दिनों किसी की भाई किसी की जान की प्रमोशन में बिजी सलमान खान एक के बाद एक कमाल के गाने रिलीज कर रहे हैं. नइयो लगदा की सफलता के बाद अब सलमान खान की फिल्म का एक नया गाना जल्दी ही रिलीज होने जा रहा है.सलमान खान ने गाने की ऐसी कमाल की प्रमोशन की सबकी हंसी निकल गई.


लोगों का दिमाग चकराया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सलमान खान ने बिल्लियों की एक बेहद कमाल की वीडियो शेयर की है. ऐसे में लोगों का दिमाग चकरा सकता है कि आखिरकार बिल्लियों की वीडियो का गाने की प्रमोशन से क्या रिलेशन है. बता दें कि गाने के बोल हैं बिल्ली बिल्ली अख! अब इस पंजाबी गाने में बिल्ली आंखों की बात हुई है तो वीडियो में बिल्ली का आना तो बनता ही है.



लोग हुआ पागल


भाईजान के फैंस का कमेंट बॉक्स में कहना है कि एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे. वहीं एक यूजर ने लिखा हाए बिल्ली बिल्ली. लोगों को सलमान खान के 'नइयो लगदा' के बाद से 'बिल्ली बिल्ली अख' का भी बेस्ब्री से इंतजार है.पंजाबी वाइब दे रहे इस गाने पर थिरकने के लिए सलमान खान के फैंस बिलकुल तैयार हैं.


सलमान खान की फिल्म का इंतजार


'नइयो लगदा' गाना लगातार ट्रेंड सेट कर रहा है. इस गाने को पलक मुच्छल और कमाल खान ने गाया है. हिमेश रेशमिया अपनी कंपोजिशन से एक बार फिर बॉलीवुड पर राज करने आ रहे हैं. ईद पर लोगों को सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान'  का बेसब्री से इंतजार रहेगा. सलमान के इस यूनिवर्स में एक और ब्लॉकबस्टर जुड़ने जा रही है.


ये भी पढ़ें- Sanjay Dutt: फिर खलनायक बनने जा रहे हैं संजय दत्त, हाथ लगे ये मेगा प्रोजेक्ट्स!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.