नई दिल्ली: ऐक्ट्रेस सना खान ग्लैमर वर्ल्ड से काफी दूर जा चुकी हैं. उनके इस फैसले से हर कोई हैरान रह गया था. इसके बाद उन्होंने अचानक शादी कर अपना घर बसा लिया. तब से वह हमेशा धार्मिक बातें करती और हिजाब पहने दिखाई देती हैं. सना में अचानक आए इतने बदलाव के पीछे की कहानी क्या है , यह कोई जानना चाहता है. हाल में ही एक वीडियो शेयर कर सना ने अपने दर्दनाक अनुभव को फैंस के साथ साझा किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिप्रेशन में थी एक्ट्रेस


'बिग बॉस 6' की कंटेस्टेंट रह चुकी सना खान सलमान खान के साथ फिल्म 'जय हो' में भी नजर आ चुकीं है. वहीं उन्होंने कुछ आइटम नंबर्स भी किए हैं. हमेशा बोल्ड अंदाज में नजर आने वाली एक्ट्रेस अब हमेशा हिजाब में दिखती हैं.वीडियो शेयर कर सना ने बदली हुई जिंदगी का कारण बताया है. जिसे सुनकर फैंस काफी शॉक्ड हैं. 


आते थे कब्र के सपने


सना ने वीडियो में कहा कि- ''मेरी पुरानी जिंदगी में मेरे पास सब कुछ था,लेकिन मैं कुछ मिस कर रही थी जो कि मेरे दिल का सुकून था. मुझे लगता था, मेरे पास सबकुछ है लेकिन मैं खुश क्यों नहीं हूं? मैं डिप्रेशन में भी रही. कुछ दिन थे जब मुझे अल्लाह के मैसेज साइन के रूप में मिले''.



सना ने बताया कि- ''साल 2019 में रमजान का वक्त था. मुझे जलती कब्र सपने में दिखती थी, जिसके अंदर मैं होती थी. मुझे लगा कि अल्लाह मुझे हिंट दे रहे हैं कि अगर मैंने खुद को नहीं बदला तो मेरा अंत ऐसे होगा, इससे मुझे ऐंग्जाइटी होने लगी थी.


ऐसे बदल गई जिंदगी


एक्ट्रेस ने बताया कि मुझे आज भी याद है, जब मेरे साथ ये बदलाव हो रहे थे. मैं मोटिवेशनल स्पीच सुनती रहती थी. फिर मैंने खुद से हमेशा हिजाब पहनने का वादा किया. अगले दिन मुझे याद है मेरा बर्थडे था. मैंने बहुत सारे स्कार्व्स खरीद रखे थे. मैंने स्कार्फ पहना और खुद से कहा कि मैं इसे कभी नहीं हटाऊंगी. 



ये भी पढ़ें- कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.