नई दिल्ली: 'मैं तुम्हें भूल जाऊं ये हो नहीं सकता और तुम मुझे भूल जाओ, ये मैं होने नहीं दूंगा', यह फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मशहूर डायलॉग में से एक है. यह लाइन सिर्फ पढ़ी जाए तो शायद उतना मजा नहीं आए लेकिन जिस तरीके से सुनील शेट्टी ने इसे पर्दे पर उतारा, वह हर किसी की जुबां पर चढ़ गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ऐसे ही न जाने कितने डायलॉग है जिसे भारी-भरकम आवाज और मजबूत कद-काठी के एक्टर सुनील शेट्टी ने बोलकर फेमस कर दिया. फिल्मों में सुनील ने 30 साल की उम्र में 'बलवान' से कदम रखा. पहली ही फिल्म सुपरहिट रही और एक्टर एक एक्शन हीरो के तौर पर पहचाने जाने लगे. 


कोई भी एक्ट्रेस साथ काम करने को नहीं थी तैयार
सुनील शेट्टी को जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च किया जा रहा था, उस वक्त कोई भी हिट अदाकारा उनके साथ काम करने को तैयार नहीं थी. इसकी दो वजह बताई जाती है, पहली तो वह शादीशुदा थे और दूसरी उनका न्यूकमर होना.



ये भी पढ़ें-सबसे कम उम्र की एक्ट्रेस जिनके लिए फैंस ने बनाया मंदिर.


उस समय लगभग सारे एक्टर अपनी शादी को छिपाकर रखते थे जब तक वह हिट न हो जाए या जल्दी शादी करने से बचते थे लेकिन सुनील ने ऐसा नहीं किया, उन्होंने दुनिया के सामने अपनी शादी की बात रखी. आखिरकार उनके साथ काम करने के लिए दिव्या भारती तैयार हुई और फिल्म बलवान ने सफलता के झंडे गाड़ दिए.


पहली साइन फिल्म नहीं थी 'बलवान'
फिल्म ‘बलवान’ को सुनील शेट्टी के करियर की पहली फिल्म बताई जाती है लेकिन बहुत कम लोगों को ही इस बात की जानकारी है कि उन्होंने इससे पहले फिल्म ‘वक़्त हमारा है’ साइन किया था. चूंकि यह मल्टी स्टारर फिल्म थी इसलिए इसमें समय लगा और साजिद नाडियावाला की फिल्म बलवान पहले बनकर तैयार हो गई.



इस एक्टर ने दिया 'अन्ना' नाम
सुनील शेट्टी को न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि उनके फैन्स भी 'अन्ना' के नाम से पुकारते हैं लेकिन क्या आपको पता है, यह नाम पड़ने के पीछे एक मजेदार किस्सा है. दरअसल सुनील का जन्म कर्नाटक के मुल्की में 11 अगस्त 1961 को हुआ. 


साउथ में अन्ना का मतलब होता है बड़ा भाई. सुनील भी साउथ से ही आते हैं. संजय गुप्ता की फिल्म 'कांटे' में सुनील के अलावा अमिताभ बच्चन, सुनील शेट्टी और लकी अली मुख्य किरदार में थे. ऐसे तो संजय उम्र में सुनील से बड़े हैं लेकिन सुनील हरकतों में संजय से ज्यादा गंभीर और संजीदा हैं.


ये भी पढ़ें-महज 6 साल में बन गई थीं टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस.



जिस वजह से कई बार सुनील संजय को फिल्म सेट पर समझाते रहते हैं. इस वजह से संजय उन्हें अन्ना बुलाने लगे. जिसके बाद बिग बी यानी अमिताभ बच्चन भी सुनील को अन्ना कहकर पुकारने लगे. जिसके बाद पूरा सेट उन्हें 'अन्ना' नाम से पुकारने लगा.


शुरुआत में उनके लिए यह थोड़ा अटपटा था लेकिन बाद में उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.