संजय दत्त ने किया बड़ा खुलासा, बोले- `लड़ना नहीं, कैंसर से मरना चाहता था`
Sanjay Dutt Cancer Journey: संजय दत्त उन चुनिंदा लोगों में से एक हैं, जो कैंसर को मात देने में सफल हुए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि संजय अपनी इस गंभीर बीमारी का इलाज नहीं करना चाहते थे.
नई दिल्ली: Sanjay Dutt Cancer Journey: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) अपनी अदाकारी के जरिए हर किसी के दिल पर राज करते हैं. एक्टर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग जीत चुके हैं. संजय दत्त मौजूदा समय में लोगों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं कि किस तरह से उन्होंने इस बीमारी को हराया और अब फिर से वह अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं. लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि संजय दत्त को जब कैंसर के बारे में पता लगा तो उन्होंने इसका इलाज कराने के लिए मना कर दिया था.
संजय दत्त ने कही बड़ी बात
साल 2022 में संजय दत्त फिल्म 'केजीएफ 2' में नजर आए थे. अधीरा के निगेटिव किरदार में संजय दत्त ने अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया था. हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान संजय दत्त ने अपनी कैंसर जर्नी पर खुलकर बात की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संजय दत्त ने कहा है कि- 'जब मैं फिल्म 'केजीएफ 2' की शूटिंग कर रहा था, उस समय में मुझे पीठ में बहुत दर्द होता था. तब मैं काफई दवाएं और गर्म पानी तरह-तरह के उपाय करता था.'
जब सांस लेने में हुई तकलीफ
एक्टर ने बताया कि एक दिन मुझे सांस लेने में बहुत दिक्कत हुई और फिर मैं चेकअप के लिए हॉस्पिटल गया. वहां मैं अकेला था और फिर वहां एक शख्स ने आके मुझे ये बताया कि मुझे कैंसर हैं.
उस वक्त मेरे दिमाग में सिर्फ एक ही चीज आई कि मैं कीमोथेरपी नहीं चाहता हूं. अगर मुझे मरना है तो बस मर जाऊं, मुझे कोई इलाज नहीं चाहिए था.'
कैंसर से है पुराना नाता
संजय दत्त ने बताया कि- 'उनके परिवार में कैंसर पुराने समय से रहा है. उनकी मां नरगिस की मौत पेट के कैंसर की वजह से हुई थी. इतना ही नहीं मेरी पहली पत्नी रिचा शर्मा ने भी ब्रेस्ट कैंसर की वजह से दुनिया को अलविदा कहा था, लेकिन कैंसर के दौर उनकी वाइफ मान्यता दत्त और बहनें प्रिया और नम्रता दत्त ने उन्हें काफी सपोर्ट किया. बाकी डॉक्टर्स की टीम ने मुझे इस गंभीर बीमारी पर जीत दिलाने में मदद की.'
ये भी पढ़ें- Tunisha Sharma Suicide Case: शीजान खान को बेल या जेल? कोर्ट आज सुनाएगी फैसला
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.