Selfiee Motion Poster: 2022 में एक के बाद एक फिल्म रिलीज करने से सुर्खियों में रहे अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म अनाउंस कर दी है. इस फिल्म में वो इमरान हाशमी के साथ भिड़ते दिखाई देंगे. अक्षय कुमार की अगली फिल्म का नाम सेल्फी है और इसका मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर देखने में ही काफी धमाकेदार लग रहा है.


पुलिस की वर्दी में इमरान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्टर में इमरान हाशमी पुलिस की वर्दी में दिखाई दे रहे हैं. वहीं अक्षय कुमार एक रंग बिरंगे प्रिंट की शर्ट में. दोनों एक दूसरे क गुस्से से घूर रहे हैं. वहीं बैकग्राउंड में अक्षय कुमार के पोस्टर लहरा रहे हैं. इस मोशन पोस्टर को देख ये तो समझ आ रहा है कि दोनों के बीच जमकर फाइट होने वाली हैं.



फैन और स्टार


मोशन पोस्टर से जहां दुश्मनी का अंदाजा लगाया जा सकता है वहीं कैप्शन से काफी हद तक स्टोरी रिवील हो रही है. इंस्टा पर शेयर किए गए मोशन पोस्टर के लिए लिखा गया है कि फैन ही स्टार बनाता है और फैन ही स्टार को तोड़ता भी है. देखिए क्या होता है जब एक फैन अपने आदर्श के खिलाफ खड़ा हो जाता है.


शाहरुख खान की कॉपी


वैसे ये 'फैन' और आइडल के बीच की लड़ाई लग रही है. अगर एक तरह से देखें तो ये शाहरुख खान की फैन की कॉपी भी लग रही है. जहां एख फैन का जब दिल दुखता है तो वो अपने पसंदीदा स्टार के पीछे हाथ धोकर पड़ जाता है. ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म की स्टोरी में थोड़ा नयापन होगा और अक्षय कुमार लीक से हटकर कुछ नया पेश करेंगे.


ये भी पढ़ें- 20 साल की अनुष्का सेन का फिर दिखा ग्लैमरस लुक, मिरर सेल्फी से खींचा ध्यान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.