शाहिद कपूर और ईशान खट्टर ने माइकल जैक्सन के सॉन्ग पर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल
Shahid Kapoor Ishaan Khatter Dance Video: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और ईशान खट्टर का वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों भाई माइकल जैक्सन के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: Shahid Kapoor Ishaan Khatter Dance Video: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और ईशान खट्टर सौतेले भाई होने के बाद भी दोनों सगो की तरह प्यार है. सोशल मीडिया पर अक्सर शाहिद और ईशान का वीडियो वायरल रहता है. एक बार फिर इंटरनेट पर शाहिद कपूर और ईशान खट्टर का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में शाहिद कपूर और ईशान खट्टर माइकल जैक्सन के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
माइकल जैक्सन के गाने पर किया डांस
शाहिद कपूर और ईशान खट्टर ने माइकल जैक्सन के सॉन्ग 'स्मूथ क्रिमिनल' पर डांस किया है. इस दौरान दोनों भाई पायजामा पहने नजर आ रहे हैं. डास वीडियो में उनकी मां नीलिमा अजीम भी नजर आ रही हैं. वीडियो पर ईशान ने कमेंट करते हुए लिखा- पीछे मम्मी बहुत ही क्यूट दिख रही हैं.
वीडियो हुआ वायरल
शाहिद और ईशान का डांस वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं. उनके वीडियो पर फैंस ही नहीं बी टाउन के सेलेब्स कमेंट कर रहे हैं. एक्टर कुणाल खेमू ने कमेंट करते हुए लिखा- बहुत बढ़िया लड़कों.. अगली बार मैं तुम्हें मून वॉक सिखाऊंगा.
शाहिद और ईशान का करियर
शाहिद कपूर आज के समय में बी टाउन के टॉप स्टार्स की लिस्ट में आते हैं. वहीं उनके भाई ईशान बॉलीवुड में मेहनत कर रहे हैं. ईशान खट्टर जल्द ही अनन्या पांडे के साथ फिल्म खाली पीली में नजर आएंगे. इसके अलावा वह कटरीना कैफ के साथ फिल्म फोन भूत में नजर आएंगे.
इसे भी पढ़ेंः प्रिया प्रकाश वारियर ने किया इंटरनेट का पारा हाई, टू पीस पहन दिखाया बोल्ड अवतार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.