नई दिल्ली:Shah Rukh Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं. दोनों की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं. अनुष्का ने अपना डेब्यू  शाहरुख खान की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से किया था. एक तरफ जहां अनुष्का शाहरुख की बेस्ट फ्रेंड हैं, तो वहीं शाहरुख ने अब विराट के संग एक नया रिश्ता जोड़ लिया है. शाहरुख ने अनुष्का के पति और क्रिकेटर विराट कोहली को 'बॉलीवुड का दामाद' बताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉलीवुड के दामाद विराट


शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में विराट के लिए कुछ ऐसा कहा कि क्रिकेटर थोड़ा शरमा सकते हैं.  किंग खान ने कहा कि ''मैंने उसके साथ बहुत टाइम स्पेंड किया है. वो मुझे काफी बहुत पसंद हैं. मैं तो ये कहना चाहूंगा कि वो बॉलीवुड के दामाद हैं.  मैं दोनों को तब से जानता हूं जब ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे. विराट और मेरे बीच बातचीत काफी फ्रेंडली होने लगी है.' 


पठान के गाने पर सिखाया डांस


शाहरुख खान ने यह भी बताया कि 'मैंने विराट कोहली को 'पठान' के टाइटल ट्रैक गाने 'झूमे जो पठान' पर डांस भी सिखाया है. मैंने एक मैच के दौरान विराट को रवींद्र जडेजा को डांस सिखाते हुए देखा है. मैंने दोनों का डांस देखा है. दोनों का बहुत बुरा डांस देखकर मुझे जरा भी अच्छा नहीं लगा था. इसलिए मैंने सोचा क्यों ना मैं ही विराट को डांस सिखा देता हूं.


इन फिल्मों में नजर आए शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा


शाहरुख खान ने अनुष्का शर्मा के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है. दोनों ने 'रब ने बना दी जोड़ी', 'जब तक है जान', 'जब हैरी मेट सेजल', 'जीरो' के अलावा भी कई बॉलीवुड फिल्में शामिल हैं, जिनमें शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा का काम लोगों को काफी पसंद आया था.  


ये भी पढ़ें- Anushka Sharma Birthday: जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं अनुष्का शर्मा, फिर ऐसे एक्ट्रेस की शाहरुख खान संग बनी जोड़ी 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप