``पठान`` को नीचा दिखाने चले थे पाकिस्तानी एक्टर, शाहरुख खान के फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली
Yasir Hussain On Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म ``पठान`` को लेकर पाकिस्तानी एक्टर यासिर हुसैन ने तंज कसा है. यासिर ने किंग खान की इस फिल्म को स्टोरीलेस मूवी बताते हुए इसे वीडियो गेम से कंपेयर कर दिया.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ''पठान'' भारत में रिलीज होने के बाद से ही कई रिकॉड्स तोड़ रही है. एक ओर जहां इस फिल्म को भारतीय दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है तो वहीं पड़ोसी मुल्क में इस फिल्म को लेकर कुछ अच्छा रिस्पॉन्स नहीं दिया गया. बता दें कि पाकिस्तानी एक्टर यासिर हुसैन ने ''पठान'' को लेकर एक अनोखी टिप्पणी की है.
पठान को लेकर क्या बोल गए यासिर
अब तक 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली इस फिल्म पर यासिर खान ने तंज कसा है. यासिर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की.
स्टोरी में उन्होंने लिखा,'अगर आप ''मिशन इम्पॉसिबल 1'' भी देख चुके हैं, तो शाहरुख खान की ''पठान आपको एक स्टोरीलेस वीडियो गेम से ज्यादा कुछ नहीं लगेगी.'
यासिर की टिप्पणी पर फैंस ने किया रिएक्ट
''पठान'' के ऊपर कमेंट करने के बाद से ही शाहरूख खान के फैंस का यासिर हुसैन पर गुस्सा निकल रहा है. वहीं लोगों ने तो यह तक कह दिया कि यासिर फिल्म की सफलता से जलन के मारे ये सब बोल रहे हैं
कौन हैं यासिर हुसैन
दरअसल यासिर हुसैन एक पाकिस्तानी एक्टर और स्क्रीनराइटर हैं, वह कई फिल्मों में अपने कॉमिक रोल्स के लिए पॉपुलर हैं. इसके अलावा वह 'आफटर द मून' शो को भी होस्ट कर चुके हैं. बता दें कि यासिर ने साल 2018 में सोशल ड्रामा ''बंदी'' में अपने निगेटिव रोल के जरिए काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
ये भी पढ़ें- जब स्मृति ईरानी के मेकअप मैन को आ गया उनपर तरस, फिर जो हुआ आप सोच भी नहीं सकते
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.