बरसों का सपना पूरा करने के लिए R Madhavan ने अपनाई ऐसी तरकीब, घर के बाद खरीदी सबसे महंगी चीज
R Madhavan: मेनस्ट्रीम और साउथ सिनेमा दोनों में काम कर चुके एक्टर आर माधवन की हालिया रिलीज ने उन्हें एक बार फिर लाइमलाइट में ला दिया है. इस फिल्म में एक्टर की एक्टिंग जमकर सराहना हो रही है. इस बीच उन्होंने एक बहुत ही महंगी चीज खरीदी है जिसे देख कोई भी हैरान रह जाएगा.
नई दिल्ली: R Madhavan: आर माधवन इन दिनों फिल्म 'शैतान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म में उनकी परफॉरमेंस ने सभी को हैरान कर दिया है. एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तो खुलकर बात करते हैं पर अपने निजी जीवन को लेकर एक्टर ज्यादा शो-ऑफ करने में यकीन नहीं रखते. इस बीच एक्टर अपनी खरीदी सबसे महंगी चीज को लेकर भी चर्चा में आ गए हैं.
घर के बाद ये चीज बनी एक्टर की दूसरी सबसे महंगी चीज
सेलेब्स को लग्जरी चीजों का शौक होता है. ऐसे में घर से लेकर एक्सपेंसिव गाड़ियों तक, महंगी चीजों की लंबी लाइन होती है, लेकिन आर माधवन ने कुछ हटकर किया है. शैतान एक्टर ने घर और गाड़ी से परे एक याट खरीदी है. एक्टर ने बताया कि उनके घर के बाद ये दूसरी सबसे महंगी चीज है जो उन्होंने खरीदी हो. ऐसा करने के पीछे के कारण से भी पर्दा उठ गया है. उन्होंने ऐसा कैप्टन का लाइसेंस हासिल करने के लिए किया, जो उनका सपना था. द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में एक्टर ने कहा, 'सबसे महंगी चीज जो मैंने खरीदी है, वो मेरा घर है, जो मेरे पास है. ये काफी महंगा है. क्या तीन लोगों के परिवार को इतने बड़े घर की जरूरत है? बिल्कुल नहीं, लेकिन उस घर के अलावा जो सबसे महंगी चीज मुझे मिली वो एक यॉट थी.'
माधवन को बनना था कैप्टन
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने इसे खरीदा, क्योंकि मैं हमेशा कैप्टन का लाइसेंस पाना चाहता था और कोविड के दौरान मेरे पास करने के लिए कुछ नहीं था इसलिए मैंने एग्जाम दिया और इसमें मुझे छह महीने लग गए. तो, अब मैं एक लाइसेंस प्राप्त कप्तान हूं, जो 40 फुट की यॉट या नाव चला सकता है. ये मेरी बकेट लिस्ट में शामिल था, इसलिए मैंने यॉट खरीदा और इसको एन्जॉय कर रहा हूं.'
रातभर देखते हैं डॉल्फिन
आर माधवन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यॉट उन्हें निर्वाण की ओर ले जाता है. एक्टर ने कहा, 'ये मेरे लिए लिखने की जगह है. मैं इसे समुद्र में ले जाता हूं और रात भर पार्क करता हूं, जब मैं अपनी कहानियां लिखता हूं तो मैं डॉल्फिन को चारों ओर उछलते हुए देखता हूं, ये मेरी जिंदगी की खरीदी सबसे अच्छी चीज है. इसे दुबई में पार्क किया गया है. इसने मुझे निर्वाण के बहुत करीब ला दिया है.'
ये भी पढ़ें- पिता की पुण्यतिथि पर Aishwarya Rai bachchan ने शेयर की पोस्ट, बेटी और मां भी आई साथ नजर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.