40 की उम्र में सात फेरे लेंगी शमा सिकंदर, जल्द थामेंगी लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड का हाथ
शमा सिकंदर (Shama Sikander) अब एक बार फिर से सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं. खबर है कि एक्ट्रेस जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.
नई दिल्ली: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपने हुस्न के जलवे बिखेर चुकी शमा सिकंदर (Shama Sikander) आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. लोग उनकी झलक पाने के लिए दीवाने रहते हैं. शमा अपने प्रोजेक्ट्स से ज्यादा अपनी बोल्डनेस के कारण सुर्खियों में रहती हैं. लगभग हर दिन फैंस को उनका एक नया अवतार देखने को मिलता है.
वह पिछले काफी समय से किसी भी टीवी शो या फिल्म में नहीं दिखी हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके चाहने वालों की लिस्ट हर दिन लंबी होती जा रही है.
फिर सुर्खियां बटोर रही हैं शमा
शमा अब एक बार फिर से सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं. खबर है कि एक्ट्रेस जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो शमा इस महीने अपने विदेशी बॉयफ्रेंड जेम्स मिलिरन का हाथ हमेशा-हमेशा के थाम लेंगी. एक्ट्रेस अपनी शादी की तैयारियों में जुट गई हैं.
शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं शमा
सामने आई रिपोर्ट की मानें तो कपल फरवरी के अंत में डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर रहे है. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए शमा सिकंदर की शादी में उनका परिवार और उनके करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक जेम्स मिलिरन के माता-पिता शादी की तैयारी के लिए मुंबई पहुंचने वाले है.
साल 2020 में होने वाली थी एक्ट्रेस की शादी
बता दें कि शमा साल 2020 में ही शादी करने वाली थीं. लेकिन कोरोना के कारण उन्होंने शादी पोस्टपोन कर दी. मालूम हो कि शमा और जेम्स काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे है. हाल ही में वैलेंटाइन डे के खास मौके पर शमा ने अपने मंगेतर के साथ कई तस्वीरों को मिलाकर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों काफी रोमांटिक मूड में नजर आए.
ये भी पढ़ें- पंचतत्व में विलीन हुए बप्पी लाहिरी, पूरे देश ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
गौरतलब है कि शमा सिकंदर पिछले कुछ वक्त से किसी भी प्रोजेक्ट में नहीं दिखी हैं. पिछली बार उन्हें 2021 में रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो 'हवा करदा' में देखा गया था. इसके बाद से ही शमा के फैंस उन्हें एक बार फिर से पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.