Sharad Kelkar: पहले दिन ही शूटिंग से बहार हुए थे शरद, डायलॉग्स बोलने में हकला रहे थे एक्टर
Sharad Kelkar: अपनी दमदार एक्टिंग और आवाज से फेम कमाने वाले शरद ने अपने लाइफ से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है. मीडिया इंटरव्यू ने बताया कि उनको उनके पहले शो से बहार निकल दिया गया था.
नई दिल्ली: Sharad Kelkar: छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत करने वाले शरद केलकर ने बॉलीवुड फिल्मों और ओटीटी पर अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी को अपना फैन बनाया है. शरद उन कलाकारों में से एक हैं जिन्हें कोई भी रोल दो वो उसमें फिट बैठ जाते हैं. उनकी एक्टिंग के दीवानों की कमी नहीं है पर क्या आप जानते हैं शरद के एक्टिंग के शुरुआती दिनों में कितना स्ट्रगल करना पड़ा था. शरद ने इस पर अब मीडिया से खुलके बात की है.
40 से 50 टेक लेने पड़ गए थे
मीडिया से बातचीत करते हुए शरद केलकर ने बताया कि उन्होंने शुरुआती 2 से 3 साल काफी स्ट्रगल किया था. साल 2003 में एक्टर को उनका पहला शो मिला था, उस वक्त मैं बहुत एक्ससिटेड था. शरद एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर काम करने वाले थे, उन्हें इस शो को मिलने की काफी खुशी थी. एक्टर ने कहा, 'मैंने जिन्हें टीवी पर देखा था उनके साथ काम करने का मौका मिल रहा था. उस वक्त मुझे एक्टिंग नहीं आती थी. मैं अभी ये कह सकता हूँ कि उस वक्त मुझे एक्टिंग नहीं आती थी, जब मेरा मैं सीन आया तब शो के डायरेक्टर ने मुझे 30 से 40 टेक दिए थे पर तब भी मैं परफॉर्म नहीं कर पाया था.
पहले शो से ही हो गए थे बहार
उनकी खराब परफॉरमेंस की वजह से डायरेक्टर ने उन्हें कई टेक दिए थे. मगर शरद जब भी डायलॉग बोल रहे थे तब वो हकला रहे थे, उनका कोई भी डायलॉग सा नहीं निकल रहा था. जिसकी वजह से शो में रुकावट आ रही थी. डायरेक्टर ने उन्हें शो से पहले दिन ही बहार निकाल दिया था. शरद केलकर ने बताया, 'मैं बहुत हेल्पलेस महसूस कर रहा था. मैं हकलाता था और डायलॉग्स नहीं बोल पा रहा था और रात तक डायरेक्टर ने कहा कि चलो इसे रिप्लेस करते हैं.
शरद केलकर ने किया शानदार कमबैक
शरद की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो एक्टर ने कई बड़े शो में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया. शरद ने टीवी में सिन्दूर तेरे नाम का, सात फेरे, कोई लौटकर आया है जैसे कई शोज में काम किया है. शरद ने बॉलीवुड में भी अपना लोहा मनवाया, उन्होंने साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'हलचल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. एक्टर ने बॉलीवुड की कई फिल्मों जैसे हाउसफुल 4, गोलियों की रासलीला-रामलीला, तानाजी और भुज में अपनी दमदार परफॉरमेंस दी.
ये भी पढ़ें- पंजाबी सिंगर जैस्मीन सैंडलस को मिली जान से मारने की धमकी, सामने आया कॉलर का नाम!