Sharda Sinha Health Update: सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' में 'कहे तोसे सजना' गाने को अपनी आवाज से सजाने वाली मशहूर लोकगीत गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत पिछले कुछ समय से काफी खराब चल रही है. गायिका दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं. बीते सोमवार शारदा की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिय गया. ऐसे में देशभर में मौजूद शारदा सिन्हा के चाहने वाले उनके लिए दुआएं करने लगे हैं. अब गायिका के बेटे अंशुमन सिन्हा ने मां की सेहत को लेकर अपडेट दिया है. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अंशुमन को कॉल कर शारदा की सेहत का हाल-चाल भी लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने किया था कॉल


अंशुमन ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें कॉल कर मां की हेल्थ के बारे में पूछा. अंशुमन ने इस कॉल के बारे में अपनी मां को भी जानकारी दी. शारदा सिन्हा के बेटे ने बताया कि उनकी मां रविवार से ही अचेत हालत में हैं. उनकी आंखें पूरी तरह से बंद हैं, लेकन सोमवार को उन्होंने अपनी मां से बात करने की कोशिश की. इस दौरान शारदा की आंखें थोड़ी सी हिली. अंशुमन का कहना है, 'मैंने उन्हें बताया कि पीएम मोदी ने फोन करके आपके बारे में पूछा. पूरा देश आपके लिए दुआएं कर रहा है.'


निधन की उड़ी थी अफवाह


अंशुमन बीते सोमवार को शारदा सिन्हा की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद फेसबुक पर लाइव होकर मां की सेहत के बारे में बताया. अंशुमन फिलहाल दिल्ली के एम्स में ही रहकर मां की देखभाल कर रहे हैं. उन्होंने लाइव में बताया कि मां को लेकर बहुत डर बना हुआ है, लेकिन सभी की प्रार्थनाओं के कारण वो इस जंग को जीतकर बिल्कुल ठीक हो जाएंगी. बता दें कि इससे पहले सोमवार को शारदा सिन्हा के निधन की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थीं, जिन्हें अब अंशुमन ने सिरे से खारिज कर दिया है.


संगीत परिवार में हुआ शारदा सिन्हा का जन्म


गौरतलब है कि शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्तूबर, 1952 को बिहार के समस्तीपुर में हुआ था. उनका परिवार भी संगीत से जुड़ा हुआ था. शारदा ने 1980 में ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के जरिए अपने करियर की शुरुआत की. देखते ही देखते वह उन्होंने अपनी जादुई आवाज से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया. शारदार सिन्हा को संगीत में उनके योगदान के लिए पद्म विभूषण और पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है.


ये भी पढ़ें- Anupamaa 4 November: अनुपमा में दिखेगा लव ट्राएंगल, माही हुई प्रेम के प्यार में दीवानी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.