दीपिका पादुकोण से लेकर शिल्पा शेट्टी तक, इन एक्ट्रेसेस को सेलेब्स ने सरेआम किया KISS
Kiss Controversies: फिल्मों में किस सीन करना और फिल्माना बेहद आम बात है. पब्लिक प्लेस में बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ किस सरेआम किस करने की वजह से विवाद मचा चुका है. आइए जानते हैं बी टाउन की कंट्रोवर्सियल किस के बारे में.
नई दिल्ली: Kiss Controversies: बॉलीवुड या फिर ओटीटी वेब सीरीज में शूटिंग के दौरान लिप लॉक या फिर किस सीन बेहद आम बात है. एक्टर और एक्ट्रेस अक्सर फिल्म की शूटिंग के लिए किस सीन करते हैं. लेकिन पब्लिक प्लेस में कई बार एक्ट्रेस के साथ ऐसी हरकतें जिसकी वजह से काफी विवाद हो चुका है. इस लेख में हम आपको उन कंट्रोवर्सियल किस के बारे में बताएंगे जिसकी वजह से काफी विवाद हुआ है. इस किस कंट्रोवर्सी ने फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि देशभर के लोगों को हैरान कर दिया था.
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी बी टाउन की पॉपुलर स्टार हैं आज तक वह कई कंट्रोवर्सी का सामना कर चुकी हैं लेकिन रिचर्ड गेरे के साथ उनका किस उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी मानी जाती हैं. बता दें कि एड्स जागरुकता अभियान के दौरान रिचर्ड ने स्टेज पर शिल्पा का हाथ पकड़कर किस किया था. विवाद बढ़ने के बाद रिचर्ड और शिल्पा से माफी मांगी थी.
बिपाशा बसु
बिपाशा बसु भी किस कंट्रोवर्सी का हिस्सा रह चुकी हैं. दरअसल जाने माने फुटबॉलर रोनाल्डो ने एक इवेंट के दौरान बिपाशा बसु को जबरदस्ती का किस किया था. यह किस काफी विवादों में रही थी. किस को लेकर बिपाशा पर किसी तरह का निगेटिव कमेंट नहीं किया गया था.
दीपिका पादुकोण
विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या संग दीपिका पादुकोण की लिंकअप की खबरें मीडिया में आ चुकी हैं. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान सिद्धार्थ ने दीपिका को किस किया था. दीपिका और सिद्धार्थ की किस कैमरे में कैद हो गई. अचानक सिद्धार्थ के किस करने से दीपिका काफी हैरान हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका और सिद्धार्थ उस दौरान एक दूसरे को डेट कर रहे थे.
राखी सावंत
राखी सांवत और मीका सिंह का किस काफी विवादों में रहा था. मीका ने अपने बर्थडे पार्टी में राखी सावंत को जबरदस्ती किस किा था. मीका की ये हरकत राखी को पसंद नहीं आई थी. वहीं मीडिया में राखी और मीका की किस काी वायरल हुई थी.
रेखा
इवेंट के दौरान रेखा अक्सर बी टाउन स्टार्स के साथ प्यार से मिलती हैं. लेकिन एक इवेंट के दौरान ऋतिक रोशन को किस करना उनके लिए काफी महंगा पड़ गया था. दरअसल ऋतिक रोशन के संग उनकी किस कैमरे में कैद हो गई थी. जिसके बाद रेखा की किस काफी विवादों में रहीं थी.
इसे भी पढ़ेंः क्या बादशाह ले रहे हैं म्यूजिक से ब्रेक? सिंगर ने शेयर किया पोस्ट!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.