शिल्पा शेट्टी के बेटे ने क्यों बना दिया उनका ऐसा हाल? शेयर किया मजेदार वीडियो
शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान राज कुंद्रा ने हाल ही में उनका एक मजेदार वीडियो बनाया है.जिसे अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी पोस्ट किया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वह हर दिन अपने चाहने वालों के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. अब एक बार फिर से वह अपनी ताजा वीडियो को लेकर चर्चा में आ गई हैं. जिसमें उनका लुक सभी की ध्यान उनकी ओर खींच रहा है.
शिल्पा के बेटे ने बनाया वीडियो
शिल्पा ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया. इस वीडियो को उनके बेटे वियान राज कुंद्रा ने बनाया है. इस वीडियो में वियान ने अपनी मां को हेला के तौर पर दिखाया है, जो 'थॉर राग्नारोक' में मौत की देवी है. फिल्म में इस किरदार को केट ब्लेंचेट द्वारा निभाया गया है. वियान ने इस सुपरहीरो फिल्म के कई अलग-अलग दृश्यों में ब्लेंचेट की बॉडी में अपनी मां के चेहरे को फिट कर दिया है. क्लिप में वियान ने अपनी मां को घातक महामारी कोरोना यानि कि क्रिस हेम्सवर्थ के खिलाफ पेश किया है.
शिल्पा के चेहरे पर आ गई मुस्कान
शिल्पा ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'वियान ने अपने इस वीडियो के साथ मेरे चेहरे पर मुस्कान ला दी है, जिसमें बताया गया है कि उसकी मम्मा ने कोविड-19 को कैसे संभाला.. अभी भी इस उम्मीद के साथ पॉजिटिव हूं कि हम सभी के लिए एक कोविड मुक्त भविष्य हो.'
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं शिल्पा
टाइका वाइटीटी द्वारा निर्देशित 'थॉर राग्नारोक' साल 2017 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म सुपरहीरो थोर के बारे में है, जिसे अपने हथियार म्योलनियर के बिना अपने घर असगार्ड को हेला से बचाना था. शिल्पा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह 2 फिल्मों में नजर आने वाली हैं. उन्हें 'हंगामा 2' और 'निकम्मा' में देखा जाने वाला है.
ये भी पढ़ें- एकता कपूर को मिल गई नई 'नागिन', ये एक्ट्रेस करेंगी 'Naagin 6' में तीखी अदाओं से वार!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.