Emraan Hashmi को डायरेक्टर ने सेट पर दी थी ऐसी धमकी, जानिए क्या पूरा मामला
Emraan Hashmi: इमरान हाश्मी इन दिनों `शोटाइम` को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. सीरीज में उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. इस सब के बीच उन्होंने चौंकाने वाले किस्से का खुलासा किया है जब उन्हें फिल्म के सेट पर धमकी दी गई थी.
नई दिल्ली: Emraan Hashmi: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ‘टाइगर 3' के बाद से ही चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में उन्होंने निगेटिव रोल निभाया था. इस फिल्म के बाद से ही एक्टर को कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे. हाल ही में इमरान हाशमी ने अपने फिल्मी सफर के बारे में बात की. एक्टर ने बताया कि कैसे उन्हें फिल्म के सेट पर धमकी मिली थी. ये किस्सा उनके पहली फिल्म से जुड़ा हुआ है.
डेब्यू फिल्म पर ही मिल गई थी धमकी
इमरानी हाशमी ने साल 2003 में फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इमरान को उनके मामा महेश भट्ट ने ही बॉलीवुड में लॉन्च किया था. एक्टर को इंडस्ट्री में काम करते हुए 20 साल होने जा रहे हैं. पर क्या आप जानते हैं कि उन्हें मेहश भट्ट के साथ अपनी डेब्यू फिल्म में ही उन्हें धमका दिया था.
इमरान की दादी नहीं चाहती थीं एक्टर बनें
इमरान के फिल्मी सफर की बात करें तो उनकी दादी कभी नहीं चाहती थीं कि फिल्मों में काम करें. क्योंकि उनकी दादी फिल्मी दुनिया के स्ट्रगल को जानती थी जिस कारण उन्हें डर रहता था. लेकिन महेश भट्ट ने इमरान की दादी को फिल्मों में काम करने कि लिए मना लिया था. एक्टर ने भी बताया कि उनके परिवार में किसी को भी उन पर भरोसा नहीं था.
पहले दिन ही चैरिटी को लेकर धमकी
यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत में इमरान ने कहा, 'मैं हमेशा लोगों से कहता हूं कि मैंने इस प्रोफेशन को नहीं, बल्कि इस प्रोफेशन ने मुझे चुना है. मैं बस सही समय पर सही जगह पर था. महेश भट्ट ने मुझसे कहा था कि वो अपनी कंपनी को री-स्ट्रक्चर कर रहे हैं और एक फिल्म बना रहे हैं. उस फिल्म (फुटपाथ) में उन्होंने मुझे कास्ट किया था. महेश भट्ट ने फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले मुझसे साफ-साफ कह दिया था कि हम यहां कोई चैरिटी नहीं कर रहे हैं, अगर तुम एक्टिंग नहीं कर पाओगे या ऑडियंस तुम्हें पसंद नहीं करेगी, तो मैं तुम्हें फिल्म के सेट से बाहर फेंकने में बिल्कुल नहीं झिझकने वाला.'
ये भी पढ़ें- Alec Baldwin को तीन साल पुराने केस में मिली राहत, शूटिंग पर हुई गोलीबारी का मामला खारिज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़