कलाकारों की किस हरकत से बुरी तरह चिढ़ जाते थे श्याम बेनेगल, सेट पर आने से पहले ही दे दी जाती थी नसीहत
हिंदी सिनेमा में श्याम बेनेगल का बड़ा योगदान है. 70 से 80 के दशक में श्याम बेनेगल अगल तरह की स्टोरी और फिल्में पेश करने के लिए जाने जाते थे. श्याम बेनेगल को सेट पर एक्टर की इस बात से बहुत चिढ़ होती थी. आइए जानते हैं श्याम बेनेगल का सेट का माहौल कैसा होता था.
नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री की मसालेदार फिल्मों से अलग पैरलल सिनेमा की नींव को मजबूत बनाने वाले डायरेक्टर्स में एक श्याम बेनेगल ने सोमवार 23 दिसंबर 2024 को आखिरी सांस ली. श्याम बेनेगल ने फिल्म इंडस्ट्री को कई बड़ी और बेहतरीन फिल्में दी है. फिल्मों के अलावा श्याम बेनेगल ने हिंदी सिनेमा को स्मिता पाटिल, नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी जैसे बड़े कलाकार दिए हैं.
एक्टर के काम को निखारते थे
श्याम बेनेगल सेट पर बेहद अलग अंदाज में काम करते थे. वह एक्टर को किरदार को सेट पर अपने किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट करने का पूरा मौका देते थे. शूटिंग से पहले वह रिहर्सल में एक्टर को देखते हैं कि वह अपने किरदार को कैसे निभा रहे हैं. खबरों के अनुसार कई बार तो वह एक्टर के काम और डेडिकेशन को देखते हुए अपना शॉट और एंगल ही बदल देते थे. वह एक्टर्स के काम और कंट्रीब्यूशन को निखारते थे.
श्याम बेनेगल के सेट पर नहीं होती थी चिल्लम-चिल्ली
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्याम बेनेगल के सेट पर काम करने का अंदाज बेहद अलग था. उनके सेट पर किसी भी तरह की चिल्लम चिल्ली नहीं होती थी. उनके सेट पर कभी गाली-गलौच का माहोल भी नहीं था. इसके अलावा वह सेट पर 8 से 9 घंटे तक काम करना पसंद कते थे. इस वजह से उनके प्रोडक्शन हाउस या फिर फिल्म में कोई भी एक्टर थका नही दिखता था.
श्याम बेनेगल को नहीं पसंद की थी ये बात
श्याम बेनेगल को एक बात बिल्कुल भी पसंद नहीं थी. रिपोर्ट्स के अनुसार सेट पर अगर किसी को कोई लाइन याद करता हुए देखते थे तो वह गुस्सा हो जाते थे. उन्हें यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आती थी. वह अक्सर एक्टर को बोलते थे कि अपनी लाइने यादकर करके ही सेट पर पहुंचा करें. उनके साथ काम करने वाले सभी एक्टर इस बात को फॉलो करते थे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.