नई दिल्ली: Rakshita Suresh Accident: साउथ इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर रक्षिता सुरेश (Rakshita Suresh) के साथ एक बड़ी दुर्घटना हुई. 'पोन्नियिन सेल्वन 2' (Ponniyin Selvan 2) की सिंगर रक्षिता का मलेशिया में एक्सीडेंट हो गया. उनकी कार एक डिवाइडर से टकरा गई थी. सोशल मीडिया पर सिंगर ने अपनी हालत और दर्द दोनों बयां किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिंगर का हुआ एक्सीडेंट


एआर रहमान के साथ 'पोन्नियिन सेल्वन 2' के गानों में अपनी आवाज देने वाली रक्षिता सुरेश ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि एक्सीडेंट के बाद उनकी पूरी जिंदगी उनके सामने घूमने लगी थी. सिंगर ने 7 मई 2023 को पोस्ट किया था. इसमें लिखा था कि, 'आज मेरा एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया. मैं मलेशिया में सुबह एयरपोर्ट की ओर जा रही थी, तभी जिस कार में मैं सवार थी, वह डिवाइडर से टकरा गई और सड़क किनारे गिरी. 10 सेकेंड्स में मेरी पूरी जिंदगी मेरे सामने आ गई थी.'


बाल-बाल बचीं सिंगर


रक्षिता ने आगे बताया कि कैसे उनकी जान बच गई. सिंगर ने लिखा, 'एयरबैग्स का शुक्रिया, वरना चीजें ज्यादा खराब हो जातीं. जो कुछ भी हुआ, उसकी वजह से अभी भी कांप रही हूं, लेकिन मैं खुश हूं कि मैं, ड्राइवर और दूसरा को-पैसेंजर, ठीक हैं. बस कुछ मामूली बाहरी और कुछ अंदरूनी चोटें आई हैं हमें. जिंदा रहने के लिए आभारी.'


जानें कौन हैं रक्षिता सुरेश?


प्लेबैक सिंगर रक्षिता सुरेश ने साउथ और हिंदी फिल्मों के लिए कई गाना गाए हैं. रक्षिता कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं. वह 'सुपर सिंगर 6' की फर्स्ट रनर-अप बनी थीं. उन्होंने एआर रहमान के साथ कई फिल्मों में गाना गाया है, जिनमें 'याने याने', 'कालाथुक्कम नी वेनम', 'येले इलंचिंगमे' हिट गाने शामिल हैं. सिंगर ने ps2  के कन्नड़ वर्जन के सॉन्ग ‘किरुनागे’ और ‘वीरा राजा वीरा’ गाने को भी अपनी आवाज दी है.


इसे भी पढ़ें:  राजनीति में किस्मत आजमाएंगी Kangana Ranaut? एक्ट्रेस ने पॉलिटिक्स को लेकर कही ये बड़ी बात


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप