Fateh Movie: एक्शन अवतार में दिखने के लिए तैयार हैं सोनू सूद, वास्तविक घटनाओं से प्रेरित होगी फिल्म
सोनू सूद इस बार एक्शन वाले जोन में दिख रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया है, जिसमें उन्हें एक अलग अंदाज में दर्शकों के सामने देखा जाने वाला है.
नई दिल्ली: अपनी एक्टिंग के दम पर दुनियाभर के दर्शकों के दिलों में खास पहचान बनाने वाले एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) अब एक बार फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. सोनू इस बार एक्शन के मोड में दिखाई दे रहे हैं. जल्द ही उन्हें अभिनंदन गुप्ता के निर्देशन में बन रही एक्शन थ्रिलर फिल्म 'फतेह' में देखा जाने वाला है.
वास्तविक घटनाओं से प्रेरित होगी फिल्म
वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित इस फिल्म में सोनू को एक्शन अवतार में देखा जाएगा. सोनू का कहना है, "कहानी ने मेरी रुचि को बढ़ा दी है. यह सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक है जिस पर हमें ध्यान देने की आवश्यकता है.
जैसे ही मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, मैं इसका हिस्सा बनना चाहता था. मैं इस विचारोत्तेजक कहानी को दर्शकों के सामने लाने के लिए बेहद उत्साहित हूं."
निर्माता ने की सोनू की तारीफ
फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और शक्ति सागर प्रोडक्शंस द्वारा किया जाएगा. विकास पर टिप्पणी करते हुए, जी स्टूडियो के सीबीओ, शारिक पटेल ने साझा किया कि सोनू एक बेहतरीन अभिनेता हैं. लेकिन पिछले एक साल में उन्होंने जो किया है, वे एक सच्चे हीरो बन गए है. मुझे यकीन है कि इतनी मनोरंजक कहानी में नायक के रूप में बड़े पर्दे पर उनकी वापसी सभी के लिए रोमांचक होगी.
2022 में शुरू होगी शूटिंग
बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग 2022 की शुरुआत में शुरू किए जाने की उम्मीद है. सोनू सूद के फैंस अभी से उनकी इस फिल्म के लिए उत्साहित हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- इस्लाम पर उर्फी जावेद के बेबाक बयान ने उड़ाए होश, इसलिए नहीं करना चाहतीं मुस्लिम लड़के से शादी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.