तीन कृषि कानून वापसी की घोषणा पर भड़कीं कंगना रनौत, जानिए अन्य सितारों का रिएक्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीनों कृषि कानून वापस लेने के ऐलान के बाद अब पूरे देश में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. ऐसे में अब कंगना रनौत और सोनू सूद सहित फिल्मी सितारों ने भी इस पर रिएक्शन दिया है.
नई दिल्ली: शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान कर दिया है. इस घोषणा के बाद से ही पूरे देश में खुशी की लहर छा गई है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "मैं अपने सभी देश वासियों से क्षमा चाहता हूं. मैं सच्चे मन से कहना चाहता हूं कि हमारे ही प्रयासों में कोई कमी रही होगी कि हम उन्हें समझा नहीं पाए."
पीएम मोदी ने कही ये बात
पीएम ने आगे कहा, "आज गुरु नानक जी के पवित्र प्रकाश पर्व पर मैं आपको ये बताने आया हूं कि हमने तीनों कृषि कानून वापस लेने का फैसला किया है. इस महीने के अंत में संसद सत्र के दौरान इन कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी."
अब पीएम मोदी के इस फैसले पर फिल्मी सितारों ने रिएक्शन्स देने शुरू कर दिए हैं. जहां एक कई एक्टर्स ने इस फैसले पर खुशी जाहिर की, वहीं कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो पीएम के इस फैसल से खुश नहीं हैं.
तापसी ने जताई खुशी
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अपने एक ट्वीट में इस खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इसके साथ कैप्शन में गुरु पर्व की शुभकामनाएं भी दी हैं. उन्होंने लिखा, 'इसी के साथ. गुरु पर्व की सबको बधाई.'
कंगना रनौत हुईं नाराज
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पीएम के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, 'दुखद, शर्मनाक और बिल्कुल गलत...' उन्होंने आगे लिखा, 'अगर संसद में बैठी सरकार की बजाय गलियों में बैठे लोग ही कानून बनाना शुरू कर दें तो यह भी एक जिहादी देश है. उन सभी को बधाई जो ऐसा चाहता थे.'
सोनू सूद ने अदा किया पीएम का शुक्रिया
एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने लिखा, 'किसान वापस अपने खेतों में आएंगे, देश के खेत से लहराएंगे. धन्यवाद पीएम नरेंद्र मोदी जी, इस ऐतिहासिक फैसले से किसानों का प्रकाश पूरब और भी ऐतिहासिक हो गया. जय जवान जय किसान.'
बेहद खुश हैं हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana)
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना ने भी पीएम के फैसले पर खुशी जताते हुए लिखा, 'आखिरकार जीत अपनी होई सारे किसान भाईयों को बहुत-बहुत मुबारक. गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर बड़ा तोहफा. हैप्पी गुरु पर्व.'
ये भी पढ़ें- VIDEO: अरुणिता को नहीं पसंद आया पवनदीप का किसी और लड़की के करीब जाना! फिर लिया ये एक्शन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.