Fateh Teaser OUT: बॉलीवुड में इन दिनों लगता है एक्शन फिल्मों का दौर चल पड़ा है. एक के बाद एक शानदार एक्शन पैक्ड फिल्में रिलीज हो रही हैं. इसी बीच लंबे वक्त से चर्चा में बनी सोनू सूद की अगली फिल्म 'फतेह' का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें एक्टर को पहली बार बेहद खूंखार अंदाज में देखा जा रहा है. सोनू ने इसी साल जुलाई में अपनी इस फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए फिल्म का ऐलान किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जबरदस्त है टीजर


'फतेह' के टीजर की शुरुआत होती है जमीन पर पड़े कारतूस के साथ. वहीं, सोनू सूद शॉटगन लेकर खड़े हैं. इसके बाद बैकग्राउंड में आवाज आती है, 'एक को मारा तो मुजरिम, 1000 को मारा तो राजा'. इसके बाद वह खून से सनी बॉडी को घसीटते नजर आ रहे हैं. इसके बाद वह एक के एक बाद कई लोगों को बेरहमी से मारते दिख रहे हैं.


सोनू सूद ने उड़ाए होश


9 दिसंबर, सोमवार को जारी किए गए 'फतेह' के टीजर में सोनू सूद का अंदाज दर्शकों को हैरान कर रहा है. इसे देख रणबीर कपूर की 'एनिमल' की एक यादें एक बार फिर ताजा हो जाएंगी.



'फतेह' में भी जबरदस्त खून-खराबा और वॉयलेंस देखने को मिल रहा है. कमजोर दिल वाले लोग इस टीजर को देखने से पहले 2 बार जरूर सोचें.


10 जनवरी को रिलीज हो रही है फिल्म 


फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडीज को लीड एक्ट्रेस के तौर पर देखा जा रहा है. सोनू ने 'फतेह' में एक्टिंग के साथ-साथ इसका निर्देशन भी किया है. वहीं, अब सोनू सूद के चाहने वाले उनकी इस फिल्म को लेकर देखने के लिए बेताब हो गए हैं. टीजर ने काफी उत्सुकता बढ़ा दी है. फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.


ये भी पढ़ें- YRKKH Upcoming Twist: दक्ष की सच्चाई जानते हैं अभीरा बच्चे के साथ होगी फरार, बेटे के लिए तरसेगी रूही


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.