नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने कोरोना काल में लोगों की इतनी मदद की है, कि आज उन्हें मसीहा का ना दे दिया गया है. देश के कोने-कोने में उन्होंने लोगों की मदद के लिए अपनी सेवाएं पहुंचाई है. लॉकडाउन और कोरोना के हालात सुधरने के बाद भी वह लगातार लोगों की मदद के लिए खड़े दिखे. हालांकि, इस बार सोनू का एक अलग ही रूप लोगों के सामने आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोच में पड़े फैंस


सोनू के इस नए अंदाज को देख अब उनके सभी चाहने वाले इस सोच में पड़ गए हैं कि आखिर उन्हें ये काम करने की जरूरत पड़ गई है. दरअसल, हाल ही में सोनू ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह साइकिल पर अंडे और ब्रेड बेचते दिख रहे हैं. इसमें वह बता रहे हैं कि उन्होंने अपनी नई सुपरमार्केट खोल ली है, जिसका नाम 'सोनू सूद की सुपरमार्केट' है.


जानिए क्या है सोनू की सुपरमार्केट के सामान की कीमत


वीडियो में वह कह रहे हैं, "कौन कहता है कि मॉल बंद है? सबसे जरूर और महंगी सुपरमार्केट तो यहां हमारे पास तैयार है. देखिए मेरे पास सब कुछ है.



अंडा है जो 6 रुपये का है. इसके बाद ब्रेड है, बड़ी ब्रेड 40 रुपये की और छोटी ब्रेड 22 रुपये की है, पाव है और चिप्स भी हैं. जिसे भी चाहिए जल्दी ऑर्डर कीजिए मेरी डिलीवरी का वक्त हो गया है. और हां, होम डिलीवरी के एक्स्ट्रा चार्ज लगेंगे."


फैंस को पसंद आता है हर अंदाज


वैसे, सोनू जो भी करते हैं वह उनके फैंस को बेहद पसंद आता है. अब उनके इस अंदाज को भी काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले सोनू ने अपनी एक वीडियो में कहा था वह जल्द ही अपनी नींबू पानी की दुकान खोलने वाले हैं, जिसका नाम वह 'सोनू सूद का नींबू पानी' रखेंगे.


इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं सोनू


सोनू के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही उन्हें अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'पृथ्वीराज' और 'किसान' में देखा जाने वाला है. इसके अलावा सोनू दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काफी एक्टिव हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.