नई दिल्ली: 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss) 8 अगस्त से OTT प्लेटफॉर्म पर टेलीकास्ट किया जा रहा है. जिसे बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर होस्ट करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच टेलीविजन के सबसे ज्यादा विवादास्पद रियलिटी शो से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बता दें कि जल्द 'बिग बॉस 15' छोटे पर्दे पर टेलीकास्ट किया जाएगा. इसी बीच एक्ट्रेस रेखा (Rekha) भी इस शो से जुड़ चुकी हैं. खबरों की मानें तो अभिनेत्री रेखा बिग बॉस 15 के प्रोमो के लिए अपनी आवाज देंगी. रेखा ने कहा कि बिग बॉस एक बहुत ही नायाब शो है, जिसमें ड्रामा, एक्शन, मस्ती और रोमांच सब है . इसके अलावा आपको जीवन का एक क्रैश कोर्स करने को मिलता है.


ये भी पढ़ें-सोनम कपूर के घर से आई 'गुड न्यूज', हुई गोदभराई की रस्म.


टीवी पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो के प्रोमो में रेखा एक पेड़ के लिए एक विशेष वॉयसओवर करेंगी. उन्होंने आगे कहा कि यह एक रोमांचकारी नया अनुभव होने जा रहा है, क्योंकि मैं एक स्पीकिंग ट्री के लिए वॉयस ओवर कर रही हूं, जिसे सलमान ने प्यार से विश्वसुंत्री नाम दिया है. जो ज्ञान, आशा और विश्वास से भरा एक जीवंत पेड़ है. सलमान के साथ काम करके मुझे हमेशा खुशी होती है और मैं उनके साथ इन अनोखे पल को साझा करते हुए खुद को धन्य महसूस कर रही हूं.


ये भी पढ़ें-रिलीज हुई अक्षर कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बेल बॉटम', देखने से पहले पढ़िए रिव्यू.


बिग बॉस का नया सीजन ट्विस्ट और जंगल में संकट से भरा होने वाला है क्योंकि घर के अंदर आने से पहले प्रतियोगियों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. प्रोमो में से एक में सलमान जंगल में घूमते हुए दिखाई देते हैं, जब उन्हें एक पेड़ से आने वाली आवाज सुनाई देती है और उससे बातचीत करना शुरू कर देते हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.