नई दिल्लीः यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कथित रूप से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. उत्तराखंड के हल्द्वानी के रहने वाले सौरभ जोशी को 5 दिनों में पैसा देने के लिए कहा गया है. पैसा नहीं देने और पुलिस के पास जाने पर एक-एक करके घर के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है. सौरभ जोशी ने पुलिस को शिकायत दी है जिसके बाद मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.


सौरभ जोशी ने पुलिस को दी शिकायत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हल्द्वानी में ओलविया रामपुर रोड के रहने वाले सौरभ जोशी ने पुलिस को शिकायत दी कि उन्हें धमकी मिली है. धमकी भरे पत्र में उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह काफी डरे हुए हैं. पुलिस ने सौरभ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. 


सौरभ जोशी को क्या धमकी दी गई है


'नमस्ते सौरव जोशी, मैं करन बिश्नोई, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हूं. यह लेटर आपको एक अहम सूचना देने के लिए भेजा जा रहा है. हमारे बॉस लॉरेंस बिश्नोई ने आपको हमारी गैंग को 2 करोड़ रुपये देने का आदेश दिया है. अगर आप कैश में इनकम नहीं देते हैं तो आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य को मारने का आदेश दिया गया है.'


पांच दिन तक करेंगे जवाब का इंतजार


पत्र में धमकी दी गई है कि अगर इसका कोई जवाब नहीं दिया गया या पुलिस में शिकायत करने की कोशिश की गई या फिर इस बात को परिवार के अलावा किसी अन्य व्यक्ति से शेयर किया तो आपके परिवार से एक सदस्य कम हो जाएगा. सौरभ जोशी को 5 दिन तक आपके जवाब का इंतजार करेंगे.  


सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं सौरभ जोशी


दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ जोशी का इसे लेकर कहना है कि वह धमकी की वजह से अपनी और अपनी फैमिली की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं. वहीं कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात पर धमकी और रंगदारी मांगने की धारा में प्राथमिकी कर जांच की जा रही है.


यह भी पढ़िएः कैलाश गहलोत की जगह रघुविंदर शौकीन ही क्यों बनेंगे मंत्री, क्या है AAP की रणनीति?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.