नई दिल्ली:Sridevi: बॉलीवुड की हवा हवाई गर्ल श्रीदेवी (Sridevi) भले ही हमारे बीच न हो, लेकिन उनकी यादें हमेशा दिल में रहेंगी. एक्ट्रेस का जन्म 13 अगस्त, 1963 को तमिलनाडु के गांव मीनमपट्टी में हुआ था. चार साल की उम्र से श्रीदेवी ने फिल्मों में अपना जादू चलाना शुरू कर दिया था. 50 सालों तक इंडस्ट्री पर राज करने वाली चांदनी ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. एक ज़माने में वह बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हुआ करती थीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करोड़ों में मिलती थी फीस


एक ऐसा भी दौर था जब आमतौर पर गिने चुने हीरो को ही करोड़ों रुपये की फीस मिला करती थी. लेकिन श्रीदेवी इंडस्ट्री की पहली एक करोड़ रुपये फीस पाने वाली अभिनेत्री थीं. श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत 1979 में रिलीज हुई'सोलहवां सावन' फिल्म से की थी. फिल्म फ्लॉप रही लेकिन फिल्म हिम्मतवाला के जरिए 1983 में श्रीदेवी ने धूम मचा दी. इस फिल्म के बाद उन्होंने हिट फिल्मों की लाइन लगा दी.


300 से ज्यादा फिल्मों में किय काम


श्रीदेवी ने तकरीबन 300 फ़िल्मों में काम किया है. इनमें हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और मलयालम फ़िल्में शामिल हैं. श्रीदेवी का स्टारडम ऐसा था कि एक समय उनकी सक्सेस से सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) भी उनके साथ काम करने पर नर्वस हो गए थे.



वहीं अच्छे-अच्छे एक्टर भी घबरा जाते थे. 


एक्ट्रेस के पास थी पहली  वैनिटी वैन 


पहले के जमाने में हीरो मोटी फीस लिया करते थे. लेकिन श्रीदेवी ऐसी पहली एक्ट्रेस थी जिन्होंने मेकर्स से 1 करोड़ रुपए फीस मांगी थी. 80 और 90 के दशक में प्रोड्यूसर-डायरेक्टर श्रीदेवी को फिल्में हिट कराने का सबसे बड़ा फॉर्मूला मानते थे और ये सच भी था. वे इंडस्ट्री की ऐसी पहली एक्ट्रेस थीं, जिसने अपने लिए वैनिटी वैन बनवाई थी. उन्होंने किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान वैनिटी वैन देखी थी और अपने लिए तैयार करा ली.


इसे भी पढ़ें: Kartik Aaryan: लोगों को हंसाने से ज्यादा रुलाना पसंद करते हैं कार्तिक आर्यन, एक्टर ने खुद किया खुलासा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.