एक्ट्रेस ज्योतिका का बड़ा खुलासा, बताया क्यों 27 सालों से हिंदी फिल्मों में नहीं किया काम
Jyotika: साउथ एक्ट्रेस ज्योतिक इन दिनों अपनी आने वाली बॉलीवुड फिल्म श्रीकांत को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस हाल में खुलासा किया है कि आखिरकार दशकों से वह किसी हिंदी फिल्म में नजर क्यों नहीं आईं.
नई दिल्ली:Jyotika: ज्योतिका साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. हाल ही में ज्योतिका अजय देवगन स्टारर शैतान में दिखी थीं. वहीं अब वे राजकुमार राव के साथ श्रीकांत में दिखाई देंगीं. ज्योतिका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत अक्षय खन्ना के साथ बॉलीवुड फिल्म 'डोली सजा के रखना' से की थी. हालांकि ये फिल्म फ्लॉप रही थी. इसके बाद से वह किसी भी हिंदी फिल्म में दिखाई नहीं दी.
फिल्मों के नहीं मिले ऑफर
ज्योतिका अपनी फिल्म श्रीकांत का प्रमोशन कर रही हैं. हाल में ही न्यूज 18 शोशा को दिए इंटरव्यू एक्ट्रेस ने बताया कि किसी भी बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने उन्हें इतने सालों में फिल्म ऑफर नहीं. ज्योतिका ने कहा कि 'मुझे आज तक हिंदी फिल्मों के ऑफर ही नहीं मिले. मैं 27 साल पहले साउथ की फिल्मों में काम करने चली गई थी, तब से केवल साउथ की फिल्में ही कर रही हूं. मेरी पहली हिंदी फिल्म सिनेमाघरों में फ्लॉप रही थी. यहां पर काम करने के लिए पहली फिल्म का चलना जरूरी होता है.'
साउथ सिनेमा और बॉलीवुड में बताया अंतर
जब एक्ट्रेस से दोनों इंडस्ट्री में अंतर को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि- मैंने बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ अपनी पहली फिल्म हिंदी फिल्म में काम किया था. यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी. फिर मैंने साउथ की फिल्म की वह भी नहीं चली. लेकिन मैं ये भी ध्यान दिलाना चाहूंगी कि साउथ की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर न चलने पर मुझे बहुत सारी फिल्में इस आधार ऑफर की गई, क्योंकि उनमें मेरे अभिनय को पसंद किया गया. दोनों इंडस्ट्री के बीच ये क्लियर अंतर है.
इन फिल्मों में दिखेंगी ज्योतिका
बता दें कि राजकुमार राव की 'श्रीकांत' उनकी बॉलीवुड में कमबैक के बाद दूसरी फिल्म है. इससे पहले वह 'शैतान' में नजर आई हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि' फिल्म की शूटिंग के पहले दिन वे काफी टेंशन में थी. हिंदी में बोलना भी मेरे लिए बहुत पुरानी यादों जैसा हो गया है, क्योंकि मैंने कुछ समय पहले ही यह भाषा बोलना छोड़ दिया था. पहले दो दिन मैं नर्वस थी.'
ये भी पढ़ें- Vijay Deverakonda Birthday: एक्टर नहीं सिंगर बनना चाहते थे विजय देवरकोंडा, फिर 'अर्जुन रेड्डी' बन जीता दर्शकों का दिल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप