अब `संस्कारी बहू` सृ्ष्टि रोड़े पर चढ़ा हैलोवीन का रंग, दिखाया खतरनाक अंदाज
सृष्टि रोड़े के संस्कारी अवतार ने उन्हें दर्शकों का पसंदीदा बना दिया है. हालांकि, इस बार एक्ट्रेस ने अपने हैलोवीन लुक से सभी को हैरान कर दिया है. उनका नया फोटोशूट काफी वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े (Srishty Rode) अपने किरदारों के जरिए घर-घर में एक खास पहचान हासिल कर चुकी हैं. उन्हें दर्शकों के बीच संस्कारी बहू के रूप में ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली है. हालांकि, असल जिंदगी में सृष्टि काफी बोल्ड हैं. इसकी झलक भी उनके इंस्टाग्राम पेज पर देखने को मिलती रहती हैं. इस बार एक्ट्रेस का हैलोवीन लुक दिखा है.
Srishty Rode ने दिखाया हैलोवीन लुक
सृष्टि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर वह फैंस के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलक शेयर करती रहती हैं. अब एक्ट्रेस के हौलोवीन लुक वे सभी का ध्यान खींच लिया है. लेटेस्ट फोटोज में उन्हें ब्लैक कलर की शॉर्ट स्कर्ट और ब्रालेट टॉप पहने हुए देखा जा रहा है.
बेहद हॉट दिख रही हैं सृष्टि रोड़े
सृष्टि ने इस लुक के साथ ब्लैक नेट वाली स्टॉकिंग्स और एनिमल प्रिंट वाला फेदर श्रग पहना है. यहां उन्होंने मैचिंग के ब्लैक हाई हील्स बूट्स कैरी किए हैं.
एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को हैलोवीन टच देने के लिए होर्न हैट भी पहनी है. इस लुक में वह डरावनी कम और हॉट ज्यादा दिख रही हैं. फैंस उनके इस लुक पर फिदा हो गए हैं.
सृष्टि के लुक पर फिदा हुईं हस्तियां
अब हैलोवीन के समय सृष्टि का ये लुक तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस उनके इस अवतार को काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं, मशहूर हस्तियों ने भी सृष्टि के लुक की तारीफें करते हुए खूब कमेंट्स किए हैं. सृष्टि के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों उन्हें कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 'अंगूरी भाभी' बनीं बाउंसर, साड़ी छोड़ पहली बार लेडी बॉस के लुक में आईं नजर