Sriti Jha Birthday: कभी जान्हवी....कभी प्रज्ञा बन दर्शकों का जीता दिल, छोटे पर्दे की नंबर 1 एक्ट्रेस हैं श्रीति झा
Sriti Jha Birthday: धूम मचाओ धूम से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस श्रीति झा घर-घर अपनी पहचान बना चुकी हैं. एक्ट्रेस आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं.
नई दिल्ली:Sriti Jha Birthday: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीति झा (Sriti Jha) का जन्म 26 फरवरी, 1986 में बिहार के बेगुसराय में हुआ था. बिहार में कुछ बिताने के बात श्रीति अपने परिवार के साथ कोलकाता शिफ्ट हो गई थीं. वहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. कोलकाता में 10 साल रहने के बाद एक्ट्रेस का परिवार नेपाल के काठमांडु में जाकर रहने लगा, तो आगे की पढ़ाई एक्ट्रेस को यहां से करनी पढ़ी. फिर अपने ग्रेजुएशन यानी अंग्रेजी से बीए करने के लिए वह दिल्ली आईं.
ऐसे मिला पहला शो
कॉलेज के दिनों में ही श्रीति को उनका पहला शो धूम मचाओ धूम मिला था. अपने पहले सीरियल में शानदार एक्टिंग के से एक्ट्रेस ने सबका दिल जीत लिया था. उसके बाद उन्हें लगातार सीरियल में कास्ट किया जाने लगा. श्रीति इस शो के बाद से जिया जले, अंगद, ज्योति, शोर्य और सुहानी, रक्त संबंध जैसे कई सीरियल में नजर आईं.
सौभाग्यवति भव शो ने बदली किस्मत
सीरियल 'दिल से दी दुआ..सौभाग्यवति भव:' से श्रीति ने को एक नई पहचान और नया मुकाम हासिल हुआ. इस सीरियल को लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया. शो के खत्म होने के बाद श्रीति को बालिका वधू में डॉक्टर गंगा का किरदार में देखा गया. इसके बाद श्रीति को मिला उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा ब्रेक. जी हां, एक्ट्रेस ने एकता कपूर के शो कुमकुम भाग्य को साइन किया.
कुमकुम भाग्य हुआ सुपरहिट
श्रीति का शो कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) 15 अप्रैल, 2014 में ऑनएयर किया गया था. सीरियल में उन्होंने प्रज्ञा का किरदार निभाकर हर घर में अपनी जगह बना ली. प्रज्ञा और अभिषेक यानी शब्बीर आहलूवालिया टीवी की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक बन गए. अपने इस किरदार के लिए श्रीति ने कई अवॉर्डस अपने नाम किए हैं. आज कर एक्ट्रेस जी टीवी के शो कैसे मुझे तुम मिल गए में नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं इस सफलता के बाद श्रीति टीवी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं.
इसे भी पढ़ें: Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने फैंस को दी गुड न्यूज, ऑस्कर नॉमिनेटिड 'टू किल ए टाइगर' से जुड़ीं एक्ट्रेस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.