नई दिल्ली: Jacqueline Fernandez Birthday: महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज को उनके जन्मदिन पर खास तोहफा देते हुए सबको हैरान कर दिया है.  मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडीज का नाम सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ा था.  दोनों की प्राइवेट तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था. फिलहाल महाठग सुकेश मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की जेल में बंद है. जैकलीन के बर्थडे (11 अगस्त) के मौके पर भी सुकेश ने लेटर लिखते हुए एक्ट्रेस को विश किया है. इसके अलावा उसने जैकलीन को एक कीमती गिफ्ट भी दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुकेश ने जैकलीन के लिए कही ऐसी बात


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुकेश ने अपने लेटर में जैकलीन को जन्मदिन की बधाई दी साथ ही भगवान से सलामती की बात की. उसने एक्ट्रेस के लिए ये भी लिखा कि इस साल सारी सक्सेस, स्वास्थ्य और वह सब कुछ जो आप चाहते हैं वो आपको मिले...लव यू मेरी जान. बेबी, जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं, लोग हर साल बूढ़े होते हैं, लेकिन तुम ग्रो करती हो. हर साल जवान, और भी अधिक सुंदर. हालांकि जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.


सुकेश ने एक्ट्रेस को गिफ्ट की लग्जरी याट


सुकेश ने जैकलीन को लेटर के साथ-साथ लग्जरी याट भी गिफ्ट किया है. सुकेश ने आगे लेटर में लिखा है कि वो जैकलीन की पसंद के बारे में अच्छे से जानता है जिसके लिए वो उन्हें एक याट गिफ्ट कर रहा है. बता दें कि याट का नाम  'लेडी जैकलीन' रखा गया है. फिलहाल एक्ट्रेस की तरफ से इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है. 


वायनाड लैंडस्लाइट वालों को भेजे पैसे?


इसके अलावा बता दें कि सुकेश ने जैकलीन के जन्मदिन के मौके पर वायनाड लैंडस्लाइट में लोंगो के लिए 15 करोड़ रुपये दान करने का फैसला भी किया है. सुकेश ने लेटर में लिखा कि, 'लैंडस्लाइट के कल्याण के लिए 15 करोड़ रुपये का दान देने का वादा किया. वायनाड, केरल के पीड़ितों के लिए. यह आपका जन्मदिन गिफ्ट है.'


ये भी पढ़ें- LOC: Kargil से लेकर Uri The Surgical Strike तक, देशभक्ति से लबरेज नए दौर की कुछ शानदार फिल्में


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप