नई दिल्ली: अपने तरह-तरह के किरदार की मदद से हंसा-हंसा कर लोट पोट करने वाले मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) का नाम कॉमेडी के शहंशाहों में शामिल है. ऐसा कोई शो नहीं जिसमें वो मौजूद हों और हंसी न आए. उनकी कमाल की कॉमिक टाइमिंग और पंचलाइन्स हमेशा से ही फैंस को हंसाती रही हैं. उनके इन किरदारों तक पहुंचने का सफर बेहद ही खास है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नंबर वन हरियाणा में पैदा हुआ ये नंबर वन कॉमेडियन टीवी पर तो बहुत पहले आ गए लेकिन पहचान पाने में इन्हें सालों लग गए. आइए इनकी जिंदगी के पन्नों पर एक सरसरी निगाह फेरते हैं.


कॉलेज से काटा कॉमेडी का कीड़ा


सुनील ग्रोवर ने कॉमेडी करना कॉलेज से शुरू किया. सबसे पहले सन 1995 में कॉमिक शो 'फुल टेंशन' में काम किया. 1998 में 'प्यार तो होना ही था' में सुनील अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए. 1998 में 'शहीद भगत' सिंह में भी उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका मिला. फिर सब टीवी पर साइलेंट शो 'गुटर गूं' से उन्होंने जमकर लोगों को हंसाया. पहचान बनाने का सिलसिला तब खत्म हुआ जब 2013 में सुनील ग्रोवर गुत्थी बनकर 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में नजर आए.



कभी अर्श तो कभी फर्श


कपिल शर्मा के साथ मतभेद की कहानी किसी से भी छिपी नहीं है. इसके बाद सुनील ने मशहूर गुलाटी और रिंकु भाभी जैसे किरदार को कई शो में दिखाये. हाल ही में उन्हें 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' में भी देखा गया. वो वेब सीरीज 'सनफ्लावर' से अपना ओटीटी डेब्यब भी कर चुके हैं. फिलहाल वो शाहरुख खान के साथ 'जवान' फिल्म में काम कर रहे हैं. सुनील ग्रोवर के और नए किरदारों को देखने के लिए फैंस बेताब हैं.



ये भी पढ़ें: Pakistani Show: निशाने पर आया 'मेरे हमसफर', हिंदू कल्चर फॉलो करने पर मचा बवाल


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.