नई दिल्ली: बॉलीवुड और छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) पिछले कुछ समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव हो गए हैं. पिछले कुछ समय  से वह अपनी अगली वेब सीरीज 'सनफ्लॉवर' (Sunflower) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसे जी5 पर स्ट्रीम किया जाने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिलचस्प होगी कहानी


जी5 ने लगातार विभिन्न शैलियों और भाषाओं में उत्कृष्ट ऑरिजिनल का प्रीमियर किया है और इस ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा हाल ही में डार्क ह्यूमर हास्य से लैस एक अनोखी मर्डर मिस्ट्री 'सनफ्लॉवर' की घोषणा की गई है. 'सनफ्लॉवर' मुंबई के एक मध्यमवर्गीय हाउसिंग सोसाइटी की कहानी है जिसमें विचित्र किरदार हैं. 


सुनील ग्रोवर निभाएंगे लीड रोल



रोमांच, कॉमेडी और ड्रामा से लेकर उनकी रिलेटेड कहानियों वाले किरदारों से लेकर हर चीज हाउसिंग सोसायटी के इर्द-गिर्द घूमती है जो आपको रोलर-कोस्टर राइड पर ले जाने का वादा करती है. इस सीरीज में सुनील ग्रोवर एक अहम किरदार निभा रहे है और वह अपनी इस आगामी पेशकश के लिए खासा उत्साहित है. ऐसे में, सुनील ग्रोवर ने शूटिंग से अपना अनुभव भी शेयर किया है.


हर सीन हो जाता है रोमांचक


वे कहते है,आप जानते हैं कि अधिक संख्या में कलाकारों को शामिल करने का महत्वपूर्ण हिस्सा यह है कि कास्टिंग सही होनी चाहिए और 'सनफ्लॉवर' में, मैं कह सकता हूं कि सभी कलाकार अपनी भूमिकाओं में सही तरीके से फिट बैठते हैं और लाइफ उस वक्त आसान हो जाती है जब आप ऐसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ काम करते हैं जो अपना काम जानते हैं. ऐसे में परफॉर्मेंस करते समय सीन रोमांचक हो जाते है और सेट पर हर कोई अपना 100 प्रतिशत देता है और यह उनके प्रदर्शन में देखा जा सकता है."


टीम के लीड पर करता है निर्भर


सुनील ने आगे कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि यह टीम लीडर के कारण भी होता है क्योंकि वे दूसरों को प्रेरित करते हैं और आगे बढ़ते रहते हैं. डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर से लेकर क्रू तक, हर कोई इतना सकारात्मक था कि हमें सेट पर आना अच्छा लगता था, मैं काम पर जाने के लिए उत्सुक रहता था. यही नहीं, मैं कॉल टाइम से पहले सेट पर पहुंच जाता था क्योंकि मुझे टीम के साथ वक्त बिताना अच्छा लगता था."


ये सितारे निभाएंगे अहम किरदार



8 एपिसोड वाली इस सीरीज में सुनील ग्रोवर 'सनफ्लॉवर' सोसाइटी का नेतृत्व करेंगे, जिसमें इंस्पेक्टर दिगेंद्र के रूप में रणवीर शौरी, इंस्पेक्टर तांबे के किरदार में उनकी टीम के साथी गिरीश कुलकर्णी, दिलीप अय्यर के रूप में आशीष विद्यार्थी, मिस्टर आहूजा के रूप में मुकुल चड्डा, उनकी पत्नी श्रीमती आहूजा के रूप में राधा भट्ट और राज कपूर के रूप में आशीष कौशल, श्रीमती राज कपूर की भूमिका में शोनाली नागरानी और सलोनी खन्ना शामिल है.


11 जून को स्ट्रीम होगी सीरीज


रिलायंस एंटरटेनमेंट और गुड कंपनी द्वारा निर्मित, श्रृंखला विकास बहल द्वारा लिखित है, जबकि राहुल सेनगुप्ता और विकास बहल द्वारा सह-निर्देशित है. जी5 ऑरिजिनल पर 'सनफ्लॉवर' का प्रीमियर 11 जून को होने वाला है.


ये भी पढ़ें- संजय दत्त ने नम आंखों से किया पिता सुनील दत्त को याद, लिखा भावुक संदेश


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.