Gadar 2: भारत-पाकिस्तान के रिश्ते पर सनी देओल का बेबाक बयान, बोले- लोग नहीं चाहते...
Gadar 2: सनी देओल की `गदर 2` रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. एक्टर अपनी फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. इसी बीच अब सनी ने भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पर खुलकर बात की है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर और पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल (Sunny Deol) इस समय अपनी अगली फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म में सनी एक बार फिर से पाकिस्तान जाकर खूब गदर मचाते नजर आ रहे हैं. बेशक पर्दे पर उन्हें पाकिस्तान पर कटाक्ष करते देखा गया है, लेकिन सनी ने असल जिंदगी में भारत और पाकिस्तान के बीच 'नफरत' के लिए सियासी खेल को जिम्मेदार ठहराया है.
ट्रेलर लॉन्च पर Sunny Deol ने कही ये बात
कारगिल दिवस के खास मौके पर 'गदर 2' के भव्य ट्रेलर लॉन्च के दौरान सनी यह टिप्पणी की. इस मौके पर फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी मौजूद थे. सनी ने कहा, 'कुछ ले जाने या लेने-देने की बात नहीं होती है. बात होती है इंसानियत की. झगड़े नहीं होने चाहिए. दोनों तरफ उतना ही प्यार है, ये सियासी खेल होता है जो सब नफरत पैदा करता है और वो ही आप देखेंगे इस फिल्म में भी. जनता नहीं चाहती कि एक दूसरे के साथ हम झगड़ा करें. आखिर हैं तो सब इसी मिट्टी से.'
2001 में आई फिल्म का सीक्वल है गदर 2
बता दें कि 'गदर 2' 2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर: एक प्रेम कथा' की अगली कड़ी है. यह अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और 1947 में भारत के विभाजन के दौरान सेट की गई भारतीय हिंदी भाषा की रोमांटिक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है. बूटा सिंह के जीवन पर आधारित इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, अमरीश पुरी और लिलेट दुबे अहम किरदारों में नजर आए थे. 2001 में, अमीषा को 500 लड़कियों की ऑडिशन के बाद सकीना की भूमिका मिली थी.
11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
'गदर 2' में तारा सिंह को भारत विरोधी 'क्रश इंडिया' अभियान के बीच अपने बेटे चरणजीत को वापस लाने के लिए लाहौर, पाकिस्तान लौटते हुए दिखाया जाएगा. अनिल शर्मा और ज़ी स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित 'गदर 2' इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. दर्शक बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: सवि पर भड़केगा ईशान, शांतनु को भी सुनाएगा खरी-खोटी