सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर हो रहा यह घिनौना काम, बहन ने दी चेतावनी
मीतू ने ट्वीट करते हुए कहा है, हमें यह पता चला है कि कुछ लोग अपने निजी फायदे के लिए इस स्थिति का फायदा उठा रहे हैं, जो कि एक अमानवीय कृत्य है. इन सभी लोगों को ऐसा करने से बचना चाहिए.
मुंबईः अभिनेता Sushant Singh Rajput के निधन को एक साल (Sushant Singh Rajput first Death Anniversary) पूरा होने वाला है. ऐसे में दिवंगत अभिनेता के फैंस उन्हें याद करके श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
इस बीच कुछ ऐसे लोग भी सक्रिय हो चुके हैं जो अभिनेता के प्रति उमड़ रही भावनाओं का गलत तरीके से फायदा उठाने की कोशिश में हैं. कई ऐसे लोग हैं जो Sushant के नाम पर डोनेशन इकट्ठा कर रहे हैं.
गलत फायदा उठाने वालों को चेताया
ऐसे ही लोगों के खिलाफ सुशांत की बड़ी बहन मीतू सिंह (Mitu Singh) ने आवाज उठाई है. सुशांत की बहन (Sushant's Sister) मीतू सिंह ने प्रशंसकों को दिवंगत अभिनेता के नाम पर डोनेशन इकट्ठा किए जाने के खिलाफ चेतावनी दी है.
बड़ी बहन ने गुरुवार को कहा कि सुशांत का परिवार उनसे संबंधित किसी भी चीज चाहे वह किताब हो या फिल्म या किसी दूसरे सामान के बदले धन जुटाने की अनुमति नहीं देता है.
निजी फायदा उठा रहे कुछ लोग
मीतू ने ट्वीट करते हुए कहा है, हमें यह पता चला है कि कुछ लोग अपने निजी फायदे के लिए इस स्थिति का फायदा उठा रहे हैं, जो कि एक अमानवीय कृत्य है. इन सभी लोगों को ऐसा करने से बचना चाहिए. यह अफसोस की बात है.
किसी को नहीं दिया ये अधिकार
वह आगे लिखती हैं, हम यह भी सभी के ध्यान में लाना चाहते हैं कि परिवार ने सुशांत के नाम पर किसी को भी दान या धन जुटाने के लिए अधिकृत नहीं किया है और किसी को भी एसएसआर (SSR) के बारे में या उससे संबंधित कुछ भी करने की सहमति नहीं है.
चाहे वह एक फिल्म हो या कोई किताब हो या कोई चीज हो. आपदा को अवसर में बदलने की हमारे परिवार की कोई चाह नहीं है और हम दूसरों को भी ऐसा करने नहीं देंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.