नई दिल्ली: 14 जून 2020 को अचानक उस समय हर शख्स हैरान रह गया जब बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन की खबर आई. उस मनहूस तारीख को कभी कोई भुला नहीं सकता. आज इस काले दिन को बीते हुए पूरा एक साल हो गया है, लेकिन सुशांत के चाहने वालों का दर्द कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज फिर नम हुईं आंखें


एक साल बाद सिर्फ कैलेंडर बदला है, सुशांत के लिए फैंस का प्यार अब भी वही है. आज सुशांत को इस दुनिया से गए पूरा एक साल हो चुका है.



उनकी पहली पुण्यतिथि के मौके पर हर शख्स की आंखें नम हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर #SushantSinghRajput नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. फैंस अलग-अलग तरीकों से अभिनेता को याद कर रहे हैं.


संदिग्ध हालत में मृत मिले थे सुशांत


गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई में स्थिति अपने फ्लैट में संदिग्ध हालत में मृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला दर्ज किया था.



सुशांत का परिवार और उनके चाहने वाले इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं है कि अभिनेता कभी आत्महत्या जैसा गंभीर करदम भी उठा सकते हैं.


जारी है मामले की जांच


हालांकि, अब भी इस केस की जांच जारी है. यह मामला अब सीबीआई को सौंपा जा चुका है. इस केस में अब तक पैसों की हेराफेरी और ड्रग्स कनेक्शन जैसे मामले भी सामने आ चुका है.



ऐसे में सुशांत के चाहने वाले आज भी इसी उम्मीद में हैं कि जल्द ही अभिनेता को इंसाफ मिलेगा.


ये भी पढ़ें- First Death Anniversary Of Sushant: तुम कभी भुलाए नहीं जा सकते सुशांत


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.