नई दिल्ली: सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी वाइफ चारू असोपा इन दिनों खबरों में छाए हुए हैं. इसकी वजह दोनों का रिश्ता है, जो टूटने की कगार पर पहुंच चुका है. चारू सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, साथ ही वह एक ब्लॉगर भी है. अभिनेत्री और राजीव के बीच अनबन की खबरे पहले भी मीडिया में आ चुकी हैं. उनके बीच की लड़ाई सुलझाने की परिवार हर मुमकिन कोशिश कर चुका है, लेकिन शायद अब दोनों के बीच सब कुछ सही होना नामुमकिन है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों के रास्ते हुआ जुदा


छोटे पर्दे के कई शोज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस चारु असोपा ने 2019 में बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन धूमधाम से शादी की थी. दोनों की शादी के फोटोज और वीडियोज मीडिया में छाए हुए थे, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के अलग होने की खबरें आने लगीं थी.



जितनी बार भी इनके तलाक की खबरों ने जोर पकड़ा, उतनी बार दोनों ने खबरों को अफवाह करार दिया. राजीव सेन और चारु असोपा ने कई बार अपने रिश्ते को नया मौका देकर सुधाने की कोशिश की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कपल अब हमेशा के लिए अलग हो सकते हैं. दोनों इसके लिये अब लीगल रास्ता अपनाएंगे. 


चारू ने रिश्ता टूटने की बताई वजह


रिश्ते में आई दरार के बाद से चारू असोपा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से राजीव सेन की सारी फोटोज डिलीज कर दी हैं. जिसके बाद से क्लीयर हो गया है कि वह अब राजीव और अपने रिश्ते को और मौका नहीं देना चाहती हैं.



वहीं हाल में ही उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मैसेज भी शेयर किया है. जिसमें लिखा है- 'दूरियां रिश्ते कभी खत्म नहीं करतीं, लेकिन कम बातचीत और देर से जवाब देने से रिश्ते टूट सकते हैं.' उनके इस मैसेज से लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों का रिश्ता टूटने का कारण एक दूसरे को समय न दे पाना है.


एक बेटी के माता-पिता हैं कपल


राजीव सेन और चारू असोपा 6 महीने पहले ही एक बेटी के माता पिता बने हैं. एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी से लेकर बेटी के जन्म के बाद तक की हर अपडेट फैंस के साथ साझा की है.



वहीं बेटी होने के बाद से परिवार को उम्मीद थी की दोनों के बीच सब सही हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. वहीं अब उनकी इस पोस्ट ने दोनों के तलाक की तरफ इशारा कर दिया है. 



ये भी पढ़ें- Pathaan Motion Poster: शाहरुख खान का दमदार रूप आया सामने, आखिरकार कर दिया रिलीज डेट का ऐलान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.