नई दिल्ली: सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) पिछले कुछ समय से लीक से हटकर किरदारों को दर्शकों के सामने पेश कर रही हैं. उन्होंने हमेशा ही अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है. यही कारण है कि सुष्मिता के एक्टिंग पर दुनियाभर के लोग फिदा रहते हैं. पिछले काफी वक्त से एक्ट्रेस अपनी वेब सीरीज 'ताली' को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं. इस सीरीज में भी उनका एक अलग अंदाज देखने को मिलने वाला है. अब आखिरकार इसका जबरदस्त मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sushmita Sen की बोलती आंखों ने खींचा ध्यान


इस मोशन पोस्टर में सुष्मिता का चेहरा तो नहीं दिख रहा है, लेकिन उनकी आंखों ने सबका ध्यान खींच लिया है. पोस्टर की शुरुआत में 3 जेंडर टिक बॉक्स दिख रहे हैं. इसके बाद ट्रांसजेंडर बॉक्स में एक लाल बिंदी लगी नजर आती है और देखते ही देखते सुष्मिता की बोलती हुई सी आंखें नजर आने लगती हैं.



हालांकि, फिल्म से अपना लुक सुष्मिता ने पिछले साल ही जारी कर दिया था. इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'लाख गिरा दे बिजली मुझपे, मैं तो सतरंग बनूं.'


जबरदस्त है मोशन पोस्टर


इस मोशन पोस्टर में वॉइसओवर सुना जा सकता है, 'तू मुश्किल दे दे भगवान मैं आसान करूं. तू दे दे तपती रेत, मैं गुलिस्तां करूं. तू लाख गिरा दे बिजली मुझपे, मैं तो सतरंग बनूं. मैं ताली बजाती नहीं, बजवाती हूं.' रवि जाधव के निर्देशन में बनी इस फिल्म की फिलहाल रिलीज डेट तय नहीं हो पाई है, लेकिन इसे सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा. इसका मतलब है कि आप मुफ्त से फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं.


मोस्टर ने बढ़ाई बेसब्री


'ताली' के मोशन पोस्टर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. वहीं, यूजर्स ने फिल्म के लिए बेसब्री भी जाहिर की है. इस फिल्म में सुष्मिता को किन्नर गौरी सावंत का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा. बता दें कि इस सीरीज के अलावा सुष्मिता को मोस्ट अवेटेड सीरीज 'आर्या 3' में भी देखा जाने वाला है. इस वेब सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- 3 महीने की बीमार बेटी के लिए नेहा मर्दा ने जोड़े भगवान के सामने हाथ, एक्ट्रेस के दर्द पर क्यों आया लोगों को गुस्सा?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.