Arya 2 Teaser: खौफनाक अंदाज में दिखीं सुष्मिता सेन, सामने आया पहला लुक
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन डिजिटल की दुनिया में भी दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. अब एक्ट्रेस `आर्या 2` के साथ फिर पेश होने जा रही हैं. अब उनकी इस सीरीज का टीजर भी रिलीज हो गया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) जब भी पर्दे पर आती हैं दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. उन्होंने सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि डिजिटल की दुनिया में भी खुद को साबित किया है. पिछले ही दिनों सुष्मिता ने वेब सीरीज 'आर्या' (Arya) के जरिए डिजिटल की दुनिया में अपनी पारी शुरू की थी. अब एक्ट्रेस 'आर्या 2' के जरिए वापसी कर रही हैं.
सुष्मिता का खतरनाक लुक आया सामने
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली सीरीज 'आर्या 2' में सुष्मिता को काफी दमदार अंदाज में देखा जाने वाला है. अब इस सीरीज का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. इसमें सुष्मिता का लुक सामने आ गया है. इस टीजर में एक्ट्रेस बहुत खतरनाक लुक में नजर आ रही हैं. उनका चेहरा लाल रंग के गुलाल में सना हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, सुष्मिता के चेहरे पर गुस्सा और तीखे तेवर साफ देखे जा सकते हैं.
ऐसी हो सकती हैं दूसरे सीजन की कहानी
कहा जा रहा है कि अब दूसरे सीजन की कहानी में आर्या अपने पति की हत्या का बदला लेने के लिए वापस लौटती है.
पहली सीरीज में एक्टर चंद्रचूड़ सिंह को आर्या के पति के किरदार में दिखाया गया था, जिनकी आर्या के पिता ही हत्या करवा देते हैं. पहली सीरीज की सफलता के बाद से ही फैंस को इसके दूसरे सीजन का भी लंबे वक्त से इंतजार था.
टीजर ने बढ़ाई बेसब्री
अब टीजर रिलीज होने के बाद दर्शकों की उत्सुकता दोगुनी हो गई है. हालांकि, फिलहाल इस क्राइम ड्रामा वेब सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है. बता दें कि इस सीरीज का निर्देशन राम माधवानी ने किया है.
ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा की बोल्ड अदाओं पर फिदा हुए फैंस, इस अंदाज ने उड़ाए होश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.