नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने एक बार फिर से देशभर में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. इसकी चपेट में फिल्म इंडस्ट्री और टीवी के सितारें भी आने लगे हैं. अब खबर आ रही है कि छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पर भी तीरसी लहर का खतरा मंडरा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना पॉजिटिव हुए तन्मय


शो में बाघा का किरदार निभा रहे तन्मय वेकारिया (Tanmay Vekaria) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद से ही फैंस की चिंता बढ़ गई है. बाघा ने हाल ही में कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है. उनकी कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना के बाद फैंस काफी चितिंत हैं और उन्हें अपना ख्याल रखने को कह रहे हैं. 


पोस्ट शेयर कर फैंस से की ये अपील 



उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिुखा, 'हेलो एवरीवन...सभी सावधानियां लेने के बावजूद मैं कोरोना संक्रमित हो गया हुं. ऐसे में सभी लोगों से निवेदन करता हुं कि जो भी पिछले 2-3 में मेरे संपर्क में आए हैं. कृपया अपने चाहने वाले के खातिर अपना टेस्ट जरूर कराएं...आप सभी अपना ख्याल रखें'. उन्होंने अपने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'कृपया ध्यान रखें और सुरक्षित रहें, बहुत जरूरी है कि बाहर जाने से बचें...'.


शो में नजर नहीं आ रहे हैं जेठालाल


गौरतलब है कि इस वक्त शो में जेठालाल को छोड़कर बाकी सारे कलाकार नजर आ रहे हैं. दरअसल, हाल ही में दिलीप जोशी की बेटी की शादी हुई है, इसी कारण वह शो से गायब हैं. हालांकि अब बाघा के कोनिड-19 की चपेट में आने के बाद बाकी स्टार कॉस्ट की चिंता बढ़ी हुई है. 


ये भी पढ़ें- 'तारक मेहता' की बबीता जी ने दिखाए किलर मूव्स, शॉर्ट ड्रेस पहन मचाई सनसनी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.