साउथ एक्टर विजय एंटनी की 16 साल की बेटी ने की आत्महत्या, फंदे से लटका मिला शव
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और म्यूजिक कंपोजर विजय एंटनी की 16 साल की बेटी के आत्महत्या जैसे कठोर कदम ने पूरे परिवार को सदमें में डाल दिया है. साउथ इंडस्ट्री भी एक्टर विजय की बेटी के निधन की खबर से पूरी तरह से सदमे में है.
नई दिल्ली: Director Actor Vijay Antony dauhter dies by suicide: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और म्यूजिक कंपोजर विजय एंटनी की 16 साल की बेटी ने आत्महत्या कर ली है. वह महज 16 साल की थीं. आत्महत्या का समय रात 3 बजे के आस-पास बताया जा रहा है. आत्महत्या की खबर से ही
विजय का पूरा परीवार सदमे में है . खबरों की माने तो वह तनाव में थीं और उसी के लिए इलाज करवा रही थीं। विजय के परिवार की तरफ से अभी तक किसी भी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है.
सुबह 3 बजे हुआ बेटी का निधन
खबरों की माने तो विजय की बेटी मीरा किसी मानसिक तनाव का शिकार थीं जिसके चलते शायद मिरा ने ऐसा कठोर कदम उठाया. मिरा का शव उनके कमरे में लटका मिला था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब विजय अपनी बेटी के कमरे में गए, तो उन्होंने मीरा को बेसुध अवस्था में देखा और चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में मिरा को मृत घोसित कर दिया गया. उनके निधन पर शोक जताते हुए विजय प्रभु ने लिखा, "इस शॉकिंग न्यूज के साथ सुबह हुई। विजय एंटनी और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। रेस्ट इन पीस मीरा."
विजय एंटनी का साउथ इंडस्ट्री में था काफी नाम
विजय साउथ इंडस्ट्री के जाने माने व्यक्ति हैं. उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. 24 जुलाई 1975 को जन्में विजय ने साउंड इंजीनियर के तौर पर करियर शुरु किया था. कुछ समय बाद एक्टर म्यूजिक भी कंपोज करने लगे थे. तमिल फिल्मों के लिए विजय ने एक से बढ़ कर लोकप्रिय गाने लिखे। उन्होंने फातिमा से साल 2006 में शादी की. विजय और फातिमा की दो बेटियां थी मीरा और लारा. विजय एंटनी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रथम' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. विजय की बेटी के निधन की खबर के बाद से उनके घर पर परिचितों की आना शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें- KBC 15: Amitabh Bachchan के पैरों में गिरा कंटेस्टेंट, फूट-फूटकर रोया, बिग बी के रिएक्शन ने जीता दिल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.